नशीले पदार्थ अफीम का प्रतीकात्मक फोटो।
चरखी दादरी जिले के गांव कारी धारणी में पुलिस ने रेड कर दो नशा तस्करों को पकड़ा है। पुलिस टीम को देखकर उन्होंने भागने का प्रयास किया लेकिन टीम ने उन्हें दबोच लिया और तलाशी ली तो 150 ग्राम अफीम बरामद हुई। बाढ़ड़ा थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्
.
गुप्त सूचना पर की रेड
बता दे कि पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव कारी धारणी में दो लोग नशा तस्करी का काम करते है। फिलहाल वे गांव में नशीला पदार्थ बेच रहे हैं। सूचना के आधार पर टीम ने वहां रेड की। टीम को देखते ही उक्त लोग वहां से भागने लगे लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया और राजपत्रित अधिकारी को बुलाकर उनकी तलाशी ली।
150 ग्राम अफीम बरामद
उनके पास से पैंट की जेब से 150 ग्राम अफीम बरामद हुई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा पकड़े गए लोगों की पहचान मंदीप व हरीश के रूप में हुई है।