Monday, January 20, 2025
Monday, January 20, 2025
Homeबॉलीवुडrajat dalal upset after second runner up in Bigg Boss his latest...

rajat dalal upset after second runner up in Bigg Boss his latest interview with Dainik Bhaskar | बिग बॉस 18 में हार से नाराज रजत दलाल बोले: अभी कुछ नहीं कह सकता, मुझे नहीं पता बाहर किस तरह से चीजें हुईं


13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बिग बॉस 18 का सफर अब खत्म हो चुका है। करण वीर मेहरा ने जीत की ट्रॉफी अपने नाम की, जबकि विवियन डीसेना पहले रनरअप बने और रजत दलाल दूसरे स्थान पर रहे। बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद रजत नाराज नजर आए। उन्होंने दैनिक भास्कर से खास बातचीत में कहा कि जीतना और हारना तो लगा रहता है। यह जरूरी नहीं है कि हर चीज हमेशा आपके पक्ष में ही हो।

जनता को लगता था कि आप ही बिग बॉस 18 के विनर बनेंगे, लेकिन टॉप 3 में आने के बाद आप एविक्ट हो गए। तो कैसा महसूस कर रहे हैं?

मैं बेफिकर था। मुझे पता था कि जो होना होगा, वो हो जाएगा। लेकिन हां, मुझे इतनी उम्मीद थी कि मैं टॉप में तो रहूंगा और अगर भगवान का साथ रहा तो जीत भी सकता हूं। लेकिन अब अगर कुछ चीजें मेरे पक्ष में नहीं आईं, तो देखो हर चीज मेरे हाथ में नहीं थी। जो हो गया, सो हो गया और अब इसमें मैं कुछ नहीं कर सकता।

आपके एविक्ट हो जाने से लोगों के दिल टूट गए हैं। उन्हें लग रहा है कि वोटिंग में कोई साजिश हुई है। इस पर आप क्या कहेंगे?

देखो, मुझे नहीं पता कि किस तरह से चीजें चल रही हैं या पीछे क्या हो रहा है। इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है। लेकिन हां, मुझे यह जरूर पता है कि जो रिश्ते मैंने बनाए हैं, वो हमेशा मेरे साथ रहेंगे। फैंस से मैं यही कहूंगा कि आपने जो समर्थन दिया, उसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगा। अब मैं अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रहा हूं और इसमें आपका बहुत बड़ा हाथ है।

शुरुआत में आपकी सख्त छवि दिखी, लेकिन फिर इमोशनल साइड भी दिखा। मीडिया इंटरेक्शन में लोगों ने आपके नेगेटिव साइड पर ज्यादा फोकस किया। इसके पीछे उनका कोई डर था?

मेरी आदत नहीं है मीडिया के बारे में कुछ बोलने की, लेकिन जिस तरह के सवाल पूछे जा रहे थे, उससे सारी बातें समझ में आ रही थीं। तीसरे-चौथे हफ्ते की बातें मुझसे चौदह-पंद्रह हफ्ते में पूछी जा रही थीं, जिसका कोई मतलब नहीं था। इस घर में हर पल चीजें ऊपर-नीचे होती रहती थीं। जहां लड़ाई-झगड़े की बातें हो रही थीं, वो तो बहुत पहले खत्म हो चुकी थीं। समय के साथ यह समझ में आ गया था कि यहां चीजें दिमाग से चलती हैं। जो मुझसे पूछा गया, मैंने उसके जवाब दिए।

पेड पीआर और पेड मीडिया को लेकर जो बातें चल रही थीं, उस पर आप क्या कहेंगे?

जो बातें मुझे पता ही नहीं है उसके बारे में मैं क्या ही कह सकता हूं।

ऐसी कोई बात जो घर से बाहर निकलने के बाद हमेशा याद रहेगी?

मैंने जो चुम का पानी उछाल दिया था, वह हमेशा याद रहेगा। मुझे ऐसा लगा जैसे मैंने किसी का हक छीन लिया हो।

ग्रैंड फिनाले में पहुंचे थे ये टॉप-6 कंटेस्टेंट्स

ग्रैंड फिनाले में जिन 6 फाइनलिस्ट ने अपनी जगह बनाई थी, वो थे- विवियन, करण, अविनाश, रजत, चुम और ईशा। सबसे पहले ईशा सिंह एविक्ट हुईं और टॉप-5 में अपनी जगह नहीं बना पाईं। उनके बाद चुम दरांग विनर बनने की रेस से बाहर हो गईं। इसके बाद अविनाश मिश्रा का एविक्शन हुआ और शो को टॉप-3 फाइनलिस्ट करण, विवियन और रजत मिले थे।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular