रोहतक महम कोऑपरेटिव शुगर मिल में इस पेराई सत्र में रिकॉर्ड उत्पादन हुआ। मिल में 12 दिसंबर से शुरू हुई पेराई के 40 दिनों में ही 7 लाख क्विंटल से अधिक गन्ने की पेराई की जा चुकी है, जिससे 48 हजार 250 क्विंटल चीनी का उत्पादन हुआ है।
.
मिल अधीक्षक विरेंद्र रोहिला के अनुसार, पेराई सत्र बिना किसी तकनीकी खराबी के सुचारू रूप से चल रहा है। हालांकि बारिश के कारण एक-दो बार गन्ने की आपूर्ति में बाधा आई, लेकिन गन्ना प्राप्त होते ही पेराई कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया।
शुगर मिल में गन्ने की पेराई के लिए लगी मशीनें।
15 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई का लक्ष्य
मिल प्रबंधक दलबीर सिंह फोगाट के कुशल नेतृत्व में इस सीजन में 15 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई का लक्ष्य रखा गया है। मिल प्रशासन ने किसानों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा है। मिल में किसानों के लिए रहने और भोजन की उचित व्यवस्था की गई है। किसी भी समस्या के लिए किसान सीधे मिल के एमडी से संपर्क कर सकते हैं। पिछले पेराई सत्र की तरह इस बार भी सभी कर्मचारी कड़ी मेहनत से काम में जुटे हुए हैं।