गांधी ग्राम घासेड़ा में आयोजित नशा मुक्ति सम्मेलन
हरियाणा के नूंह जिला में तेजी से बढ़ रहे नशे को लेकर गांधी ग्राम घासेड़ा के जिम्मेदार लोगों ने नशे का नाश करने के लिए बीड़ा उठाया है। जहां कुछ दिन पहले गांव के लोगों ने नशा खत्म करने को लेकर के बैठक आयोजित की थी, वहीं नूंह पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर
.
नूंह में तेजी से फैल रहा नशा
हरियाणा के मुस्लिम बाहुल्य जिला नूंह में पिछले कुछ वर्षों में नशा तेजी से बढ़ा है। इस नशे के दलदल में युवा पीढ़ी तेजी से धंसती चली जा रही है।
नशा मुक्ति सम्मेलन में बैठे ग्रामीण
युवा कई प्रकार के नशे में सम्मिलित होकर अपनी जान गंवा रहे हैं। नशे की वजह से घरों का ताना-बाना भी खराब हो रहा है और रिश्तों में भी दरार देखने को मिल रही है। जिसको लेकर गांधी ग्राम घासेड़ा के जिम्मेदार लोगों ने नशे का नाश करने के लिए बीड़ा उठाया है।
सम्मेलन में पहुंचे एसपी विजय प्रताप
सम्मेलन में पहुंचे एसपी
इस सम्मेलन से पहले ग्रामीणों ने 19 जनवरी को नशा विरोधी मशाल यात्रा भी निकाली, जिसमें ग्रामीणों सहित मेवात विकास सभा के सदस्य भी शामिल हुए। लोगों ने अपने हाथों में स्लोगन की तख्तियां और मसालों लेकर नशा खत्म करने का संदेश दिया। जिसके बाद आज नशा मुक्ति सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा। सम्मेलन में नूंह के पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे है जो कुछ ही देर में सभा को संबोधित करेंगे।