Monday, January 20, 2025
Monday, January 20, 2025
Homeहरियाणाकरनाल में टेलीकॉम ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों पर हमला: हथियारबंद आरोपियों...

करनाल में टेलीकॉम ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों पर हमला: हथियारबंद आरोपियों ने छीने मोबाइल और गाड़ी, फिर लौटकर दी धमकी – Karnal News


हरियाणा में करनाल में टेलीकॉम कंपनी के अंडरग्राउंड केबल मेंटेनेंस की निगरानी कर रहे कर्मचारियों पर छह हमलावरों ने अचानक हमला बोल दिया। घटना शहर के बाहरी इलाके में आधी रात करीब 12:30 बजे की है, जब पीड़ित कर्मचारी गौतम और सोनू ड्यूटी पर थे। आरोपी स्कॉर

.

इस गाड़ी को लेकर गए थे बदमाश।

कर्मचारियों पर बेवजह किया हमला

पीड़ित गौतम ने बताया कि रात के सन्नाटे में अचानक स्कॉर्पियो गाड़ी से छह लोग आए। उनमें से दो युवक हमारी ओर बढ़े और आते ही बदतमीजी करने लगे। उन्होंने कहा, ‘यह पाइप हटाओ।’ हमने समझाया कि यह पाइप हमारी कंपनी का नहीं, किसी और का है। लेकिन वे सुनने को तैयार नहीं थे। गुस्से में उन्होंने अपनी स्कॉर्पियो पाइप पर चढ़ा दी।

इसके बाद उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। हम घबरा गए लेकिन कुछ समझने से पहले उन्होंने हमारे मोबाइल छीन लिए और बलेरो की चाबी लेकर गाड़ी भगाकर ले गए। गौतम ने बताया कि आरोपियों ने करीब 10-15 मिनट बाद गाड़ी लौटाई, लेकिन गाड़ी की हालत खराब हो चुकी थी। “गाड़ी को ठोका गया था और इसमें भारी नुकसान हो गया। हम डर गए थे कि वे दोबारा हमला कर सकते हैं।

जानकारी देता कर्मचारी सोनू।

जानकारी देता कर्मचारी सोनू।

सीनियर अधिकारियों को दी सूचना

​​​​​​​सोनू ने बताया कि वे जियो टेलीकॉम में अंडरग्राउंड केबल्स की निगरानी का काम करते हैं। उनका कहना है कि जब कहीं पर कोई खुदाई या अन्य कंपनी द्वारा काम होता है, तो हम यह सुनिश्चित करते हैं कि हमारी केबल्स को नुकसान न पहुंचे। अगर केबल कटती है, तो नेटवर्क बाधित हो सकता है। उस रात भी हम इसी काम के लिए ड्यूटी पर थे। सोनू ने आगे बताया कि हमने तुरंत अपने सीनियर अधिकारियों को घटना की जानकारी दी है। अब पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस

​​​​​​​पुलिस को इस घटना की शिकायत दी गई है और जांच शुरू कर दी गई है। पीड़ितों ने आरोपियों की गाड़ी की डिटेल दी है। पुलिस का कहना है कि इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जाएगी ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular