पिकअप की टक्कर में बाइक सवार मां-बेटे की हुई मौत।
सागर के बंडा थाना क्षेत्र में झागरी मार्ग पर स्थित पिपरिया के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर में बाइक सवार मां-बेटे की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का पंचनामा बनाकर अस्पताल भेजा है।
.
जानकारी के अनुसार, सोनू उर्फ देवराज पिता राजू सेन उम्र 32 साल निवासी झागरी मां विमला सेन उम्र 55 साल के साथ बाइक क्रमांक एमपी 15 एनजी 4766 पर सवार होकर गांव झागरी से बंडा अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे। तभी ग्राम पिपरिया के ग्राम भवन के सामने तेज रफ्तार पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 66 जी 3187 ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। वहीं बाइक सवार सोनू उछलकर सड़क किनारे गिरा और मां विमला सड़क पर जा गिरी। घटना में गंभीर चोटे आने से मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। घटना देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों को देख पिकअप चालक वाहन लेकर भाग गया। लोगों ने पीछा किया। इसके बाद वह झागरी के पास पिकअप वाहन छोड़कर फरार हो गया।
घटनास्थल पर हुई मां-बेटे की मौत।
मामले की सूचना पर पुलिस पहुंची और शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराया है। बंडा थाना प्रभारी उपमा सिंह ने बताया कि पिकअप की टक्कर में बाइक सवार मां-बेटे की मौत हुई है। मामले में शवों का पोस्टमार्टम कराया है। पिकअप वाहन जब्त कर लिया है। साथ ही पिकअप चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।