राशन कोटा चयन में फेंकी गई कुर्सी-मेज।
शाहजहांपुर के भितिया श्याम गांव में राशन कोटा चयन के दौरान सोमवार को हिंसक झड़प हो गई। खंड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान और सचिव की मौजूदगी में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।
.
घटना थाना बंडा क्षेत्र की है, जहां करीब आठ महीने पहले कोटेदार की मृत्यु के बाद कोटे को ढका घनश्याम गांव में अटैच किया गया था। सोमवार को नए कोटेदार के चयन के लिए खुली बैठक में लक्ष्मी देवी और विनिता देवी ने दावेदारी पेश की थी। दोनों पक्षों के समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद थे।
मारपीट के दौरान घायल महिला।
बैठक के दौरान अचानक दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। लोगों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडे चलाए और कुर्सी-मेज फेंकनी शुरू कर दी। इस दौरान एक अधिकारी का मोबाइल भी छीन लिया गया, जिसे बाद में पुलिस ने बरामद करा लिया।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम।
मौके पर मौजूद पुलिस बल मारपीट को रोकने में विफल रहा और कोटा चयन की टीम को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। सीओ पुवायां ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि वह कोर्ट के कार्य से बाहर हैं और पुलिस मौके पर तैनात है। घटना की जांच की जा रही है।