Monday, January 20, 2025
Monday, January 20, 2025
Homeपंजाबपंजाब सेहत विभाग में प्रमोशनल पे स्कीम बहाल: 2021 से बंद...

पंजाब सेहत विभाग में प्रमोशनल पे स्कीम बहाल: 2021 से बंद थी, 2500 डॉक्टरों को होगा फायदा, चल रहा था संघर्ष – Punjab News


पंजाब सेहत विभाग की तरफ से जारी आदेश किए आदेश

पंजाब सरकार ने सरकारी अस्पतालों के डाॅक्टरों की बड़ी मांग पूरी कर दी है। सरकार ने प्रमोशनल पे स्केल स्कीम बहाल कर दी है। गत कांग्रेस सरकार ने साल 2021 में इसे बंद कर दिया था। जिससे डॉक्टरों को काफी नुकसान हो रहा था। इस वजह से सरकारी अस्पतालों में डॉक

.

आदेश की कॉपी

अब यह स्कीम ऐसे लागू होगी

सरकार द्वारा संशोधित सुनिश्चित कैरियर प्रगति योजना (एमएसीपी योजना) संबंधी जारी आदेश में कहा है कि यह उन अधिकारियों पर लागू होगी जो 17 जुलाई 2020 से पहले नियुक्त हुए हैं और उन्हें 05 जुलाई 2021 के मुताबिक एफडी द्वारा अधिसूचित पंजाब सिविल सेवा (संशोधित वेतन) नियम 2021 के अनुसार वेतन मिल रहा है। चिकित्सा अधिकारियों के लिए संशोधित एसीपी योजना 01 जनवरी .2025 से लागू होगी। अपर आयुक्त सेवा नियमों में संशोधन किया जाएगा।

पिछली एसीपी योजना के तहत 01 जुलाई 2021 से पहले लागू सभी अन्य नियम और शर्तें इस संशोधित एसीपी योजना के लिए भी लागू होंगी। हालांकि सातवें केंद्रीय वेतनमान और छठे पंजाब वेतन आयोग के वेतन मैट्रिक्स और वेतन स्तर अलग-अलग हैं। इसलिए 17.07.2020 को या उसके बाद भर्ती किए गए चिकित्सा अधिकारियों के लिए योजना अलग से तय की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular