अवैध परिवहन की जा रही 160 बोरी धान जब्त ।
छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में अवैध धान परिवहन और शराब पर कार्रवाई की है। जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान अवैध परिवहन की रोकथाम के लिए गठित निगरानी दल ने ग्राम अमरपुर पेंड्रा में ट्रक क्रमांक सीजी 10 बीपी 0585 से अवैध परिवहन क
.
इसी जिले में दूसरी बड़ी कार्रवाई आबकारी विभाग ने की। आबकारी वृत्त मरवाही की टीम को रात गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली। इस सूचना पर मरवाही जनपद के ग्राम लोहारी में छापेमारी की गई।
आरोपी के साथ 10 लीटर महुआ शराब बरामद।
आरोपी के पास से महुआ शराब बरामद
यहां से निर्मल कुमार केवट के कब्जे से 10 लीटर महुआ शराब बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक दीपक सिंह ठाकुर, मुख्य आरक्षक सुधीर मिश्रा, प्रकाश सिंह और आबकारी आरक्षक शुभम रजक की टीम शामिल थी। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों में हड़कंप मच गया है।