गोरखपुर में शीतलहर के कारण जिला प्रशासन ने नया आदेश जारी किया है। DM कृष्णा करुणेश ने कहा है कि मंगलवार, 21 जनवरी को 8वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। वहीं, 9वीं से 12वीं तक की क्लास सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेंगी।
.
ठंड को देखते हुए बदला गया समय DM ने कहा कि यह निर्णय बच्चों को ठंड से बचाने के लिए लिया गया है। स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि तय समय का सख्ती से पालन करें।
आदेश का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई जिला प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यदि कोई स्कूल तय नियमों का पालन नहीं करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अभिभावकों से अपील की गई है कि बच्चों को ठंड से बचाव के उपाय करके स्कूल भेजें।
आगे का निर्णय मौसम पर निर्भर प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि 25 जनवरी के बाद स्कूलों की समय-सारिणी का फैसला मौसम की स्थिति को देखते हुए लिया जाएगा।