बक्सर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लालगंज छावनी के पास शराब बेचने से मना करने पर मारपीट की गई, साथ ही एक पक्ष ने हवाई फायरिंग कर दी। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक पक्ष के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। जबकि, दो लोग मौके का फायदा उठा फरार हो ग
.
पुलिस ने ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बताया कि लालगंज छावनी के रहने वाले मुन्ना सिंह के पुत्र मनोहर सिंह व अन्य पर आरोप था कि वे लोग शराब बिक्री करते है। जिसको लेकर गांव के कुछ लोग मना कर रहे थे। जिसको लेकर मनोहर सिंह व अन्य द्वारा मारपीट की गई। वह दबाव बनाने के लिए इनलोगों द्वारा हवाई फायरिंग की गई।
दो मौके का फायदा उठाकर भागे
इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी, तत्काल सूचना पर पुलिस पहुंची व मनोहर सिंह व मंटू यादव को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान अन्य दो लोग मौके का फायदा उठा भाग खड़े हुए। वही जांच के दौरान पुलिस ने एक खोखा भी बरामद किया गया। जहा गिरफ्तार युवकों को थाना लाया गया। जिनसे पूछताछ की गई, वही, अन्य दो युवकों की भी तलाश की जा रही है।
थानाप्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि मारपीट की व हवाई फायरिंग की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची जहा से दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। वही, उस स्थल से एक खोखा भी बरामद किया गया। जहा अन्य दो युवक फरार हो गए। जिसकी पहचान कर ली गई है। उसके लिए छापेमारी की जा रही है। वही पकड़े गए युवकों से पूछताछ के बाद जेल भेजने की तैयारी किया जा रहा है