सागर रेलवे स्टेशन के पास आरपीएफ अमले पर हमला करने वाले 10 आरोपियों को कैंट पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में 3 महिलाएं और 3 नाबालिग शामिल हैं। इनसे पूछताछ की जा रही है।
.
दरअसल, रविवार की दोपहर आरपीएफ के उपनिरीक्षक दीपचंद सिंह और बदन सिंह मीणा पर कोयला चोरों ने एकमत होकर हमला किया था। आरोपियों ने आरपीएफ एसआई के साथ लाठी-डंडों और पत्थरों से मारपीट की थी। मारपीट में दोनों एसआई घायल हुए थे। वारदात सामने आते ही कैंट पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगाई गईं। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से आरोपियों को धरदबोचा। कैंट थाना प्रभारी विजय सिंह राजपूत ने बताया कि आरपीएफ के एसआई पर हमला करने की वारदात कर आरोपी फरार हो गए थे। उनकी गिरफ्तारी के लिए मुखबिर तंत्र सक्रिय किया। साइबर सेल को एक्टिव किया। जांच के दौरान आरोपियों की लोकेशन कर्रापुर, मकरोनिया समेत अन्य स्थानों पर मिली। लोकेशन मिलते ही पुलिस टीमें रवाना की गई। टीमों ने दबिश देकर 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में डिंपल बंसल, बिट्टी उर्फ रेशमा खान, कंची उर्फ कंचन सौर, मुक्कु उर्फ मुकेश सौर, श्याम बंसल, सूरज बंसल, करण उर्फ छोटू बंसल और 3 अपचारी बालक शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। आरोपी रेलवे स्टेशन के पास स्थित टपरियों में रहते हैं। वह रेलवे स्टेशन क्षेत्र में सक्रिय रहते हैं। वह कई बार यात्रियों के साथ भी वारदातें कर चुके हैं। उनके खिलाफ थाने में पूर्व से अपराध दर्ज हैं।