कार से तीन बकरियां और गांजा बरामद।
फतेहपुर में ग्रामीणों की सतर्कता से एक बड़ी कार्रवाई में पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। असोथर थाना क्षेत्र के कुशुम्भी का डेरा में बीती रात को स्विफ्ट डिजायर कार से बकरी चोरी करते हुए दो बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया।
.
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में असलम उर्फ निसार (32) और विजय पाल रैदास (56) शामिल हैं। असलम पर 18 और विजय पाल पर 3 मुकदमे पहले से दर्ज हैं। दोनों छोटे लाल के घर से बकरियां चुराकर कार में भाग रहे थे, जब ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और पुलिस को सूचना दी।
कार की तलाशी में पुलिस को तीन चोरी की बकरियां, तीन घंटियां और एक किलो 110 ग्राम गांजा बरामद हुआ। उपनिरीक्षक अरुण कुमार यादव के अनुसार, आरोपियों की कार को सीज कर दिया गया है, जिस पर नंबर भी पूरा नहीं लिखा था। दोनों आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।
यह घटना रात के अंधेरे में हुई, जब आरोपी लग्जरी कार से ग्रामीण क्षेत्र में घुसकर चोरी कर भाग रहे थे। ग्रामीणों की सूझबूझ और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से इन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।