Wednesday, January 22, 2025
Wednesday, January 22, 2025
Homeपंजाबपंजाब में 26 जनवरी के कार्यक्रमों को लेकर अलर्ट: डीजीपी शुक्ला...

पंजाब में 26 जनवरी के कार्यक्रमों को लेकर अलर्ट: डीजीपी शुक्ला जालंधर में थानों का अचानक निरीक्षण करने पहुंचे; बोले-पुलिस अलर्ट पर – Jalandhar News


DGP अर्पित शुक्ला थाने में निरीक्षण करने बोले।

पंजाब के जालंधर में आज राज्य के लॉ एंड ऑर्डर डीजीपी अर्पित शुक्ला अचानक थाना रामामंडी में निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए और सारे उपकरणों की चेकिंग की। इस दौरान उन्होंने थाने में मौजूद पुलिस मुलाजिमों से बातचीत की और उनसे थाने के अंदर चल रहे केसों की ज

.

बता दें कि आज सुबह जब डीजीपी अर्पित शुक्ला के जालंधर पहुंचने की सूचना मिली तो पूरे जिले में पुलिस अधिकारी अलर्ट हो गए। जब डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर अर्पित शुक्ला कड़ी सुरक्षा के बीच थाने पहुंचे तो वहां पर जालंधर के पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा, जेसीपी संदीप शर्मा, एसीपी निर्मल सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे। डीजीपी द्वारा थाने में करीब आधा घंटा बिताया गया। जहां उन्होंने पुलिस द्वारा डील किए जा रहे लोगों से भी बातचीत की गई।

थाना रामामंडी के अंदर निरीक्षण के लिए पहुंचे डीजीपी शुक्ला और जालंधर पुलिस कमिश्नर

डीजीपी शुक्ला बोले- पंजाब में गणतंत्र दिवस को लेकर अलर्ट

लॉ एंड ऑर्डर डीजीपी अर्पित शुक्ला ने कहा- पंजाब भर में गणतंत्र दिवस को लेकर कार्यक्रम हो रहे हैं। इसे लेकर पूरे पंजाब में अलर्ट है। जो भी एंटी सोशल एलिमेंट्स और एंटी नेशनल एलिमेंट हैं, उनके खिलाफ ये सख्ती पंजाब भर में बढ़ाई गई है। लॉ एंड ऑर्डर डीजीपी अर्पित शुक्ला ने कहा- आतंकियों और ड्रग्स तस्करों के खिलाफ ये अलर्ट है। साथ ही उसके बाद लुधियाना के कुछ एरिया में चेकिंग की जाएगी। जिससे पंजाब की सुरक्षा यकीनी बनाई जा सके।

लॉ एंड ऑर्डर डीजीपी अर्पित शुक्ला ने आगे कहा- जालंधर में 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) को बाहरी राज्यों से भी फोर्स तैनात की गई है। साथ ही पुलिस द्वारा ज्यादा नाके लगाए हैं, जिससे चेकिंग में कोई कोताही न हो। लोगों को हम मैसेज देते हैं कि अगर कोई भी शरारती तत्व अगर आपके आसपास नजर आए तो तुरंत पुलिस को जानकारी दी जाए।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular