Wednesday, January 22, 2025
Wednesday, January 22, 2025
Homeहरियाणाकरनाल के डीसी-एसपी ने गांव में किया रात्रि ठहराव: किसानों की...

करनाल के डीसी-एसपी ने गांव में किया रात्रि ठहराव: किसानों की समस्याओं पर गंभीरता, तालाब सौंदर्यीकरण और अवैध कब्जों पर सख्त निर्देश – Karnal News


गांव शेरगढ़ टापू में लोगों की शिकायते सुनते डीसी उत्तम सिंह व एसपी गंगा राम पूनिया।

हरियाणा सरकार के निर्देश के बाद गांवों में रात्रि ठहराव के तहत आम जनता की समस्याओं को समझने और उनके समाधान के लिए प्रशासन ने एक और कदम बढ़ाया है। सीएम के आदेशों के बाद करनाल में उपायुक्त उत्तम सिंह और पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने कुंजपुरा ब्लॉक के

.

ग्रामीणों ने उपायुक्त के समक्ष सबसे पहले खेती से जुड़ी समस्याओं को रखा। किसानों ने बताया कि शेरगढ़ टापू की सीमा उत्तर प्रदेश से लगती है, जिसकी वजह से पोर्टल पर फसल पंजीकरण में अड़चनें आती हैं। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि जो किसान यूपी की जमीन पर काश्त करते हैं, उनका पंजीकरण पटवारी की पुष्टि के बाद कराया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि हर किसान को पंजीकरण से जुड़ी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

रात को शेरगढ़ टापू पहुंचे करनाल डीसी व एसपी गंगा राम पूनिया।

तालाब सौंदर्यीकरण का वादा, अवैध कब्जे हटेंगे

गांव के तालाब के सौंदर्यीकरण को लेकर ग्रामीणों ने उत्सुकता दिखाई। इस पर उपायुक्त ने कहा कि सौंदर्यकरण कार्य तभी हो पाएगा जब तालाब के आसपास के अवैध कब्जों को हटाया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि कब्जा नहीं हटाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

परिवार पहचान पत्र को लेकर भी समाधान

​​​​​​​उपायुक्त ने परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) से जुड़ी समस्याओं की भी जानकारी ली। अधिकतर ग्रामीणों ने संतोष व्यक्त किया, लेकिन कुछ ने फैमिली आईडी को अलग करने में दिक्कत बताई। उपायुक्त ने कहा कि इस समस्या को सरकार के ध्यान में लाया जाएगा ताकि स्थायी समाधान हो सके।

लोगों की शिकायते सुनते करनाल एसपी व डीसी।

लोगों की शिकायते सुनते करनाल एसपी व डीसी।

यातायात और सड़क निर्माण के मुद्दे

​​​​​​​ग्रामीणों ने यूपी से शेरगढ़ टापू होते हुए ग्रीड जाने वाली सड़क पर लगातार लगने वाले जाम की समस्या उठाई। उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता को तत्काल समाधान के निर्देश दिए। इसके अलावा, मोदीपुर रोड के निर्माण कार्य में खराब सामग्री के इस्तेमाल की शिकायत भी की गई। उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि इसकी जांच करवाई जाएगी, और यदि कोई गड़बड़ी पाई गई तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अपने आसपास हो रहे कार्यों पर नजर रखें और किसी भी अनियमितता की तुरंत शिकायत करें।

जानकारी देते करनाल एसपी गंगा राम पूनिया।

जानकारी देते करनाल एसपी गंगा राम पूनिया।

पानी की निकासी और श्मशान घाट की समस्या

​​​​​​​गांव की महिलाओं ने पानी की निकासी की समस्या को गंभीरता से उठाया। उपायुक्त ने मौके पर ही अधिकारियों को निरीक्षण करने और तत्काल समाधान के निर्देश दिए। वहीं, श्मशान घाट की स्थिति सुधारने के लिए उन्होंने बीडीपीओ से प्रस्ताव तैयार करने को कहा, ताकि वहां पर उचित सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।

नशा रोकथाम और युवा सशक्तिकरण पर विशेष जोर

​​​​​​​पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने ग्रामीणों को नशे से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “सरकार और प्रशासन नशे के खिलाफ सख्ती से काम कर रहे हैं। ऐसे में यदि किसी व्यक्ति को नशा करते हुए देखा जाए, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। नशे के कारोबार में लिप्त लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो। उन्होंने युवाओं को खेलों की ओर प्रेरित करने की बात भी कही और कहा कि प्रशासन गांव स्तर पर खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने का हरसंभव प्रयास करेगा।

जानकारी देते डीसी उत्तम सिंह।

जानकारी देते डीसी उत्तम सिंह।

पुलिस नाके को चौकी में बदलने की मांग

​​​​​​​ग्रामीणों ने शेरगढ़ टापू में बने पुलिस नाके को स्थायी चौकी में बदलने का अनुरोध किया। इस पर उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने अधिकारियों की इस पहल का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि इस संवाद से उनकी समस्याएं जल्दी हल होंगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular