Wednesday, January 22, 2025
Wednesday, January 22, 2025
Homeहरियाणाफरीदाबाद में बांग्लादेशियों के दस्तावेजों की चैकिंग: सैफ अली खान पर...

फरीदाबाद में बांग्लादेशियों के दस्तावेजों की चैकिंग: सैफ अली खान पर हमले के बाद से पुलिस अलर्ट पर, पुराना रिकार्ड खंगाला – Faridabad News


फरीदाबाद में रहने वाले बांग्लादेशियों के फाइल फूटेज

हरियाणा के फरीदाबाद में पुलिस ने बांग्लादेश से आकर रह रहे लोगों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मुंबई में अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के बाद पुलिस सभी बांग्लादेशियों के कागज चैक कर रही है। पुलिस के द्वारा सभी का पुराना रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है।

.

80 के करीब बांग्लादेशी

बल्लभगढ़ थाना के प्रभारी हरिकिशन ने बताया कि गांव नचोली में सभी बांग्लादेशियों को रहने के लिए जगह दी हुई है। फरीदाबाद में 80 के करीब बांग्लादेशी रह रहे है। पुलिस के पास सभी के रिकार्ड मौजूद है। पुलिस समय-समय पर वहा जाकर चैकिंग करती रहती है। दिल्ली चुनाव के चलते पुलिस लगातार चैकिंग कर रही है। फरीदाबाद दिल्ली एनसीआर का हिस्सा है इसलिए सुरक्षा को लेकर फरीदाबाद में भी पुलिस अलर्ट पर है।

पुलिस थाने में रिकार्ड की जांच करते पुलिस कर्मचारी

दस्तावेजों के चैकिंग

पुलिस के पास रिकार्ड में मौजूद दस्तावेजों को चैक किया जा रहा है, साथ ही ये भी तलाश की जा रही है कि कोई बांग्लादेशी किसी अपराध में तो शामिल नही है। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति पर पुलिस की पैनी नजर है कि उसका बांग्लादेश से कोई संबन्ध तो नही है। बांग्लादेशियों के कागजों का सत्यापन किया जा रहा है। स्लम एरिया में जाकर पुलिस खुद कागजात का सत्यापन कर रही है।

कामकाज के बारे में जानकारी

पुलिस फरीदाबाद में रहने वाले बांग्लादेशियों से उनके काम के बारे में भी जानकारी ले रही है। परिवार के गुजारे के लिए कौन किस तरह का काम कर रहा है। इसके बारे में जानकारी ली जा रही है। पुलिस सभी के घरों को भी टीम के साथ चैक कर चुकी है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular