घर के मालिक चंद्र मोहन साहू का परिवार हावड़ा से वापस लौटा, तो उन्होंने देखा कि उनके घर का ताला टूटा हुआ था और अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था।
बोकारो जिले के बालीडीह थाना क्षेत्र के नर्करा गांव में एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। मंगलवार की सुबह जब चंद्र मोहन साहू का परिवार हावड़ा से वापस लौटा, तो उन्होंने देखा कि उनके घर का ताला टूटा हुआ था और अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था।
.
घर के मालिक चंद्र मोहन साहू ने बताया कि चोरों ने खिड़की काटकर घर में प्रवेश किया और अलमीरा को तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात और नकदी समेत करीब 5 लाख रुपए का सामान चोरी कर लिया। उनका अनुमान है कि यह वारदात रविवार या सोमवार की रात को हुई होगी। क्योंकि रविवार को पूरा परिवार हावड़ा गया हुआ था।
घटना की सूचना मिलते ही बालीडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। चंद्र मोहन के हजारीबाग में रहने वाले बेटे के आने के बाद सामान की विस्तृत जानकारी ली जाएगी। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोग पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।