Wednesday, January 22, 2025
Wednesday, January 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ: पीलीभीत में हिंदू...

अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ: पीलीभीत में हिंदू महासभा की भव्य पदयात्रा, मंदिरों में हुई पूजा-अर्चना – Pilibhit News


रामलला प्राण प्रतिष्ठा का एक वर्ष पूरा होने पर हिंदू महासभा ने शोभा यात्रा निकाली।

पीलीभीत में अयोध्या के रामलला प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के अवसर पर बुधवार को अखिल भारत हिंदू महासभा ने भव्य श्रीराम पदयात्रा का आयोजन किया। यात्रा में राम दरबार की आकर्षक झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही।

.

पदयात्रा का शुभारंभ छतरी चौराहे स्थित उर्मिल बारात घर से हुआ, जिसमें हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा, जिला अध्यक्ष पंडित पंकज शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए सुनगढ़ी एसओ और कोतवाल भी पूरी यात्रा में उपस्थित रहे। महिला जिलाध्यक्ष बिंदु सिंह और महिला जिला महामंत्री कविता वंशवाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी भाग लिया।

रामलला प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर भक्तों ने शोभा यात्रा निकाली।

यात्रा सुनगढ़ी थाने, गैस चौराहा, चावला चौराहा होते हुए विभिन्न मार्गों से गुजरी और कोतवाली तिराहा स्थित ओमकार ट्रेडर्स पर संपन्न हुई। मार्ग में पड़ने वाले प्रमुख मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया और दीप प्रज्वलित किए गए। कार्यकर्ताओं ने भगवा ध्वज लेकर ‘जय श्री राम’, ‘हर हर महादेव’ के नारे लगाए। स्थानीय लोगों ने दुकानों और प्रतिष्ठानों से पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। डीजे पर बज रहे धार्मिक भजनों के साथ सभी प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक यात्रा में हिस्सा लिया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular