रामलला प्राण प्रतिष्ठा का एक वर्ष पूरा होने पर हिंदू महासभा ने शोभा यात्रा निकाली।
पीलीभीत में अयोध्या के रामलला प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के अवसर पर बुधवार को अखिल भारत हिंदू महासभा ने भव्य श्रीराम पदयात्रा का आयोजन किया। यात्रा में राम दरबार की आकर्षक झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही।
.
पदयात्रा का शुभारंभ छतरी चौराहे स्थित उर्मिल बारात घर से हुआ, जिसमें हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा, जिला अध्यक्ष पंडित पंकज शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए सुनगढ़ी एसओ और कोतवाल भी पूरी यात्रा में उपस्थित रहे। महिला जिलाध्यक्ष बिंदु सिंह और महिला जिला महामंत्री कविता वंशवाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी भाग लिया।
रामलला प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर भक्तों ने शोभा यात्रा निकाली।
यात्रा सुनगढ़ी थाने, गैस चौराहा, चावला चौराहा होते हुए विभिन्न मार्गों से गुजरी और कोतवाली तिराहा स्थित ओमकार ट्रेडर्स पर संपन्न हुई। मार्ग में पड़ने वाले प्रमुख मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया और दीप प्रज्वलित किए गए। कार्यकर्ताओं ने भगवा ध्वज लेकर ‘जय श्री राम’, ‘हर हर महादेव’ के नारे लगाए। स्थानीय लोगों ने दुकानों और प्रतिष्ठानों से पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। डीजे पर बज रहे धार्मिक भजनों के साथ सभी प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक यात्रा में हिस्सा लिया।