जब्त किए गए 938.545 किलोग्राम गांजे को पावर प्लांट के बॉयलर में किया गया नष्ट।
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में पुलिस प्रशासन ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पिछले 9 वर्षों में जब्त किए गए 938.545 किलोग्राम गांजे को नष्ट किया। करीब डेढ़ करोड़ रुपये कीमत के इस नशीले पदार्थ को मुढ़ेना स्थित बालाजी पावर प्लांट के बॉयलर में नष
.
यह मादक पदार्थ वर्ष 2016 से 2024 के बीच जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 33 अलग-अलग मामलों में जब्त किया गया था। न्यायालय के निर्णय और अपील की अवधि समाप्त होने के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
जिला मुख्यालय से लगभग 7 किलोमीटर दूर स्थित पावर प्लांट में यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पांडेय, जिला आबकारी अधिकारी निधिश कोष्टी और नारकोटिक्स टास्क फोर्स की प्रभारी प्रतिभा चंद्रा की उपस्थिति में संपन्न हुई। यह कार्रवाई मादक पदार्थों के खिलाफ प्रशासन की कड़ी कार्रवाई का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।