सत्यव्रत पुलिस चौकी का निर्माण तेजी से जारी।
संभल की सत्यव्रत पुलिस चौकी में निर्माण कार्य के साथ ही पानी की व्यवस्था को लेकर 300 फीट गहरे समरसेबल को लगाने का काम भी शुरू हो गया है। जामा मस्जिद के ठीक सामने 300 वर्ग मीटर में पुलिस चौकी का निर्माण कार्य चल रहा है, हालांकि जिस तरीके से निर्माण का
.
बुधवार को जनपद संभल की सदर कोतवाली संभल क्षेत्र के मौहल्ला कोट पूर्वी स्थित शाही जामा मस्जिद के सामने 300 वर्ग मीटर में बन रहीं निर्माणाधीन सत्यव्रत पुलिस चौकी का निर्माण कार्य तेजी के साथ चलता रहा। 1 जनवरी को पड़ा लिंटर 19 दिन के बाद खोला गया और अब कमरे बनाकर जीना बनाने के काम के साथ ही समरसेबल की बोरिंग का काम भी शुरू हो गया है। आज चार राजमिस्त्री और दस मजदूरों को लगाया गया है, पुलिस चौकी के चारों ओर सीसी टाइल्स बिछाई जा रही हैं। वहीं सुरक्षा के लिहाज से पीएसी-पुलिस बल को तैनात किया है। उधर सीसीटीवी कैमरों से पूरे क्षेत्र की निगरानी की जा रही है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सत्यव्रत पुलिस चौकी तीन मंजिल बनेगी, जिससे चौकी में फोर्स के रुकने की उचित व्यवस्था की जा सके।
निर्माणाधीन पुलिस चौकी की 5 तस्वीरें…
आपको बता दें चंदौसी कोर्ट के आदेश पर 19 नवंबर और 24 नवंबर को एडवोकेट कमिश्नर सर्वे हुआ था, इस हिंसा के बाद मस्जिद के सामने 300 वर्ग मीटर एरिया में पुलिस चौकी बनाने का निर्णय लिया गया, क्योंकि काफी लंबे समय से इस क्षेत्र में मिश्रित आबादी होने के साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस चौकी निर्माण की मांग की जा रही थी। पुलिस सूत्रों की माने तो चौकी पर सीसीटीवी कैमरे लगेंगे और तीन मंजिला बिल्डिंग तैयार होगी। हालांकि मिश्रित आबादी वाले इस क्षेत्र में एक पुलिस चौकी बनाए जाने की मांग काफी लंबे समय से चली आ रही थी।