Wednesday, January 22, 2025
Wednesday, January 22, 2025
HomeझारखंडPVUNL मैनेजमेंट ने मानी प्रशिक्षण और रोजगार की मांग: 4 घंटे...

PVUNL मैनेजमेंट ने मानी प्रशिक्षण और रोजगार की मांग: 4 घंटे के धरने के बाद समझौता, कंपनी का कामकाज पूरी तरह रहा ठप – Ramgarh (Jharkhand) News



विस्थापितों ने पीवीयूएनएल के मुख्य गेट और लेबर गेट को 4 घंटे तक जाम कर दिया था, जिससे कंपनी का कामकाज पूरी तरह ठप रहा।

झारखंड के रामगढ़ जिले के पतरातू में बुधवार को विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा और पीवीयूएनएल प्रबंधन के बीच सफल वार्ता हुई। मोर्चा द्वारा शुरू किया गया अनिश्चितकालीन महाधरना और घेराव आंदोलन सकारात्मक नतीजों के साथ समाप्त हुआ।

.

वार्ता में पीटीपीएस के विस्थापित प्रभावितों को प्रशिक्षण देकर अपग्रेड करने, पीवीयूएनएल में संविदा पर रोजगार देने और बीएचईएल में नौकरी देने जैसी प्रमुख मांगें प्रबंधन ने स्वीकार कर लीं। इससे पहले विस्थापितों ने पीवीयूएनएल के मुख्य गेट और लेबर गेट को 4 घंटे तक जाम कर दिया था, जिससे कंपनी का कामकाज पूरी तरह ठप रहा।

बैठक में बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी, मोर्चा के अध्यक्ष आदित्य नारायण प्रसाद, पतरातू अंचल अधिकारी मनोज चौरसिया और पीवीयूएनएल के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। विधायक चौधरी ने चेतावनी दी कि अगर भविष्य में विस्थापितों के अधिकारों की अनदेखी की गई, तो प्लांट का संचालन रोक दिया जाएगा। पूरे आंदोलन के दौरान पतरातू पुलिस प्रशासन भी मौके पर तैनात रहा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular