सीवान के बसंतपुर में बीडीओ कार्यालय के सामने स्थित एक खंडहर मकान में एक शख्स का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान वार्ड नंबर 2 निवासी जैनुद्दीन के बेटे वार्ड सदस्य नसीम अकरम के रूप में हुई है। बता दें कि मृतक शनिवार से लापता था।
.
पुलिस ने बताया कि शव पर कई जगह चाकू के वार से किए गए घाव के निशान मिले हैं, जो स्पष्ट रूप से हत्या की ओर इशारा करते हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि खंडहर से आ रही तेज बदबू के कारण जब उन्होंने जांच की, तो वहां शव पड़ा मिला। शव की हालत काफी खराब थी क्योंकि कुत्तों और जंगली जानवरों ने इसे कई जगह से क्षतिग्रस्त कर दिया था।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि नसीम की हत्या कर शव को खंडहर में फेंक दिया गया। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
वार्ड सदस्य के चुनाव में हुआ था विवाद
इस मामले में मृतक की बहन और परिजनों ने बताया कि शनिवार को जसीम अकरम ने फोन कर कहा कि काम पर जाना है, बैग ला कर दो और वह चले गए। उसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल रहा था। जिसके बाद से थाने में शिकायत करने जाने पर, एक थाने से दूसरे थाने में भेजा जा रहा था। जिसके बाद आज शव बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि जसीम अकरम वार्ड 2 के वार्ड सदस्य थे। उनका चुनाव में मारपीट भी हुआ था। जिसका विवाद अभी भी चल रहा था।
बसंतपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि बीडीओ कार्यालय के सामने वीरान पड़े मकान में शव को बरामद किया गया है। शव की शिनाख्त की जा चुकी है। प्रथम दृष्ट्या यह मामला हत्या का लग रहा है। जिसका पोस्टमार्टम के बाद ही खुलासा होगा। फिलहाल जांच जारी है। परिजनों से आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी।