गौशाला का निरीक्षण करने गए प्रधान लापता हो गए।
एटा जिले के रिजोर थाना क्षेत्र में एक चिंताजनक घटना सामने आई है, जहां वाहिदबीबी पुर गांव के ग्राम प्रधान हरिओम कश्यप रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गए हैं। गौशाला का निरीक्षण करने गए प्रधान की बाइक गांव के पास एक पुल की खाई में बरामद हुई है।
.
घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रधान के परिवार ने एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह से मिलकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है। प्रधान की पत्नी सुबोध देवी ने बताया कि गांव के ही रोहित, सूर्य प्रताप और रामनरेश उर्फ रामू उनके पति पर अवैध कागजों पर हस्ताक्षर करने का दबाव बना रहे थे। विरोध करने पर रविवार को इन लोगों ने लाठी-डंडों के साथ धमकी दी, जिसके बाद डायल 112 को सूचना दी गई थी।
सोमवार को गौशाला निरीक्षण के लिए निकले प्रधान देर रात तक वापस नहीं लौटे। अगली सुबह स्कूली बच्चों ने पुल के पास खाई में उनकी बाइक को देखा। पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है। रिजोर थाना प्रभारी जे पी अशोक ने बताया कि प्रधान की तलाश की जा रही है।
एसएसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी को प्रधान की जल्द बरामदगी के लिए निर्देशित किया है। परिजनों ने नामजद आरोपियों पर अपहरण और संभावित हत्या की आशंका जताई है।