जींद के पटवार भवन में काम के लिए पहुंचे लोग।
हरियाणा के जींद में पटवारियों ने अपना विरोध दो दिन और बढ़ा दिया है। अब 24 जनवरी तक पटवारी काली पट्टी बांध कर कार्य करेंगे। ठस् इस दौरान एडिशनल सर्कल का काम नहीं करेंगे। इसके चलते 27 जनवरी तक लोगों के काम प्रभावित रहेंगे, क्योंकि 25 और 26 जनवरी का अवका
.
बुधवार को पटवारियों की प्रदेश स्तरीय बैठक पंचकूला में हुई। जींद पटवारी एवं कानूनगो एसोसिएशन के जिला प्रधान सूबे सिंह व प्रेस सचिव रविदत्त ने कहा कि 16 जनवरी को विभागीय जांच के बिना ही किसी अज्ञात एजेंसी से रिपोर्ट करवाकर पटवारियों को भ्रष्ट करार दिया गया, यह न्याय संगत नहीं है।
उनकी मांग है कि इस लिस्ट को तुरंत प्रभाव से निरस्त किया जाए। पटवारियों ने कहा कि जब तक लिस्ट को निरस्त नहीं किया जाता, वह अपने मूल हलके को छोड़ किसी भी दूसरे हलके का काम नहीं करेंगे। साथ ही दो दिन और पटवारी पहले की तरह काले बिल्ले लगाकर रोष प्रकट करेंगे।
वहीं दूसरी तरफ पटवारियों के एडिशनल सर्कल छोड़े जाने से लोगों के फर्द निकलवाने, नक्शा बनवाने, जाति प्रमाण पत्र व आय प्रमाण पत्र सहित अन्य कार्य अटके हुए हैं। 24 जनवरी तक विरोध प्रदर्शन के बाद 25 और 26 जनवरी को अवकाश रहेगा। इस बीच प्रदेश कार्यकारिणी बैठक कर आगे का फैसला लेगी।