गोरखपुर में एक फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से लूट की घटना सामने आई है। बदमाशों ने हरपुर-बुदहट इलाके के सिसवा और लटकना गांव के बीच पुलिया पर एजेंट को रोककर मारपीट की और उनका बैग छीन लिया। बैग में टैबलेट, लैपटॉप, बायोमेट्रिक डिवाइस और नकदी थी।
.
बैठक के बाद लौट रहे थे एजेंट, बदमाशों ने किया हमला कुशीनगर जिले के रामपुर बुजुर्ग के रहने वाले आदित्य यादव भारत फाइनेंस इन्क्लुज लिमिटेड में कलेक्शन एजेंट के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उन्होंने सेमरी, पिंडारी और मोलनापुर गांवों में बैठक की थी। देर शाम वह अपने साथी सचिन सोनकर के साथ लौट रहे थे। सचिन सोनकर आजमगढ़ जिले के भगतपुर गांव के रहने वाले हैं।
जब वे सिसवा और लटकना गांव के बीच स्थित पुलिया के पास पहुंचे, तभी वहां पहले से घात लगाए बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। बदमाशों ने न केवल उन्हें मारपीट कर घायल किया, बल्कि उनका बैग भी छीन लिया।
बैग में थे अहम उपकरण और नकदी पीड़ित ने बताया कि बैग में कंपनी का टैबलेट, लैपटॉप, बायोमेट्रिक डिवाइस और नकदी थी। यह सभी सामान कंपनी के काम के लिए उपयोग में लाया जाता था। घटना के बाद आदित्य यादव ने हरपुर-बुदहट थाने में शिकायत दर्ज कराई।
थानाध्यक्ष महेश कुमार चौबे ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है और पुलिस टीम बदमाशों की तलाश में जुटी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।