.
राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता राहुल कुमार को एनडीए के राज्य स्तरीय प्रेस वार्ता की जिम्मेदारी मिली है। एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के द्वितीय चरण 27 जनवरी से 1 फरवरी को अलग-अलग जिलों में प्रस्तावित है।
उससे पूर्व एनडीए के सभी दलों के प्रवक्ता संयुक्त प्रेस वार्ता में शामिल होंगे। इस संबंध में रालोमो के जिलाध्यक्ष पप्पू राज मंडल ने बताया कि शेखपुरा के लिए यह गौरव की बात है कि पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता को इस प्रेसवार्ता की जिम्मेदारी मिली है। 27 जनवरी को औरंगाबाद में आयोजित होने वाले प्रेस वार्ता में राहुल कुमार, जदयू प्रवक्ता प्रो. निहोरा यादव भाजपा के अरविंद सिंह, लोजपा.आर के राजेश भट्ट और हम पार्टी के शंकर मांझी के साथ एनडीए घटक दल के सभी विधायक जिला अध्यक्ष व अन्य सदस्य मौजूद रहेंगे।
जबकि 28 जनवरी को गया में होने वाले संवाददाता सम्मेलन में राहुल कुमार के अलावा जदयू के नीरज कुमार, भाजपा के प्रेम रंजन पटेल, लोजपा के राजेश सिंह, हम के श्याम सुंदर शरण सहित पार्टी के कई पदाधिकारी, विधायक व सांसद भी मौजूद रहेंगे।