- Hindi News
- National
- Prayagraj Maha Kumbh Live Updates Sangam Snan Yogi Adityanath Photo Video
प्रयागराजकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
महाकुंभ का गुरुवार को 11वां दिन है। अब तक 9.5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। यूपी सरकार की बुधवार को महाकुंभ में कैबिनेट बैठक हुई। इसमें धार्मिक सर्किट बनाने से लेकर 2 करोड़ छात्रों को स्मार्टफोन और टैबलेट बांटने पर मुहर लगी।
कथा के दौरान देवकी नंदन ठाकुर ने कहा- किसी भी बांग्लादेशी व्यक्ति को भारत में रोजगार न दें। साथ ही, यदि बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं के प्रति हमारी सहानुभूति है, तो हमें रोहिंग्या का पूर्णतः बहिष्कार करना चाहिए।
वहीं, मंत्रिपरिषद बैठक पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसा। कहा- कुंभ में मंत्रिपरिषद बैठक करना गलत है। कुंभ वो स्थान नहीं है, जहां पर राजनीतिक कार्यक्रम और फैसले लिए जाएं।अखिलेश यादव के बयान पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पलटवार किया।
कहा- अखिलेश जी पूरी तरह से सनातन के खिलाफ बोलते हैं। आने वाले दिनों में सनातन के खिलाफ बोलने पर उनको खामियाजा भुगतना पड़ेगा। गंगा मैया अखिलेश यादव को सदबुद्धि दें।
अपडेट्स
अभी
- कॉपी लिंक
अनुपम खेर ने संगम में डुबकी लगाई
बुधवार शाम को अभिनेता अनुपम खेर ने संगम में डुबकी लगाई। अनुपम खेर ने कहा- महाकुंभ में गंगा स्नान करके जीवन सफल हुआ। पहली बार उस स्थान पर पहुंच के मंत्र उच्चारण किए जहां मां गंगा, जमुना जी और सरस्वती जी का संगम होता है।प्रार्थना करते करते अश्रु स्वयं ही आँखों से बहने लगे।
वहीं, महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा के बाद अब दूसरी माला बेचने वाली लड़कियों के लिए यूट्यूबर मुसीबत बन गए हैं। आज एक माला बेचने वाली लड़की के वीडियो-फोटो लेने के चक्कर में हंगामा हो गया। लड़की के परिवार वाले बड़ी मुश्किल से उसे यूट्यूबर के चंगुल से बचा सके।
3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अखिलेश यादव लगातार कर रहे कुंभ पर नकारात्मक टिप्पणी- भाजपा
भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर कहा- अखिलेश यादव लगातार कुंभ पर नकारात्मक टिप्पणी कर रहे हैं। आज कैबिनेट की बैठक करके साफ संदेश दिया गया है कि कुंभ कितना दिव्य, भव्य और सुरक्षित है लेकिन पता नहीं अखिलेश यादव को क्यों तकलीफ हो रही है।
अखिलेश यादव को खुद कुंभ में आकर व्यवस्थाएं देखनी चाहिए। आज भी जब कैबिनेट की बैठक हुई तो किसी श्रद्धालु को कोई परेशानी नहीं हुई। जिस तरह से ये सब किया जा रहा है उससे अखिलेश यादव दुखी हैं क्योंकि उनकी सरकार के दौरान कुंभ में काफी अव्यवस्था थी, इसलिए उन्हें ये देखकर तकलीफ हो रही है।”
4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
देवकीनंदन ठाकुर बोले- बांग्लादेशियों को भारत में न दें रोजगार
कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर ने आज बुधवार को लगातार तीसरे दिन श्रीमद्भागवत कथा सुनाई।
कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर ने बुधवार को लगातार तीसरे दिन श्रीमद्भागवत कथा सुनाई। शांति सेवा शिविर (सेक्टर- 17, संगम लोअर मार्ग) नागवासुकी चौराहा (पश्चिमी पटरी) में उनकी कथा चल रही है। कथा के दौरान देवकी नंदन ठाकुर ने सभी सनातनियों से अपील की कि 27 जनवरी को प्रयागराज महाकुंभ में आयोजित “सनातन धर्म संसद” में बड़ी संख्या में भाग लें और सनातन बोर्ड के निर्माण में सहयोग प्रदान करें।
उन्होंने कहा- किसी भी बांग्लादेशी व्यक्ति को भारत में रोजगार न दें। अगर बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं के लिए हमारी सहानुभूति है, तो हमें रोहिंग्या का बहिष्कार करना चाहिए।
5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
श्रीमहंत ने कहा- महाकुंभ में कैबिनेट बैठक की क्या जरूरत
श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़े के श्रीमहंत बलराम दास भारती ने कहा- महाकुंभ में कैबिनेट बैठक की क्या जरूरत।
श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़े के श्रीमहंत बलराम दास भारती ने कह कि महाकुंभ मेले में सरकार ने अच्छी व्यवस्थाएं की हैं। लेकिन, लगातार मेले में VVIP मूवमेंट हो रहे हैं। इससे संतों और श्रद्धालुओं को असुविधाएं हो रही हैं।
उन्होंने कहा- यह मेला है, यहां धार्मिक कार्यों का संचालन हो रहा है। यहां सरकार की कैबिनेट बैठक की क्या जरूरत है? इससे मेले का कार्य प्रभावित होता है। उन्होंने कहा, योगीजी आपसे हाथ जोड़कर अनुरोध है कि महाकुंभ मेले में वीवीआईपी मूवमेंट को बंद कराया जाए।