सेंट्रल नोएडा की ईकोटेक-3 थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी के मामले में दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर आरोपियों तक पहुंचने में सफलता पाई।
.
घटना 7-8 जनवरी की रात को हुई, जब दो अज्ञात चोरों ने ग्राम हबीबपुर से एक आयशर ट्रैक्टर और ट्रॉली चोरी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।
डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी के अनुसार, पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच के बाद चोरी किए गए वाहन को हरदोई में ट्रेस किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मनसुख उर्फ मुक्की और शिवम के रूप में हुई, दोनों ग्राम कमरोली, थाना सूरसा, जनपद हरदोई के रहने वाले हैं।
थाना ईकोटेक पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और सर्विलांस का उपयोग करते हुए दोनों आरोपियों को उनके गांव से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी का ट्रैक्टर और ट्रॉली भी बरामद कर ली है। फिलहाल पुलिस आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।