बेतिया पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चावल चोरी के मामले में दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में मुख्य आरोपी तपेश्वर चौधरी और उसका साथी राजीव कुमार उर्फ राजू कुमार को गिरफ्तार
.
62 बोरा चावल बरामद किया
नरकटियागंज के एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि बैरिया थाना क्षेत्र के कुनकारिया गांव निवासी तपेश्वर चौधरी ने पूछताछ के दौरान न केवल लौरिया थाना कांड संख्या 19/2025 में अपनी संलिप्तता स्वीकार की, बल्कि कुमारबाग थाना के कांड संख्या 95/25 और सेमरा बगहा थाना के कांड संख्या 7/25 में भी अपनी भागीदारी स्वीकारी।
पुलिस ने बेतिया के वार्ड नंबर 12 इल्मराम चौक निवासी राजीव कुमार को भी गिरफ्तार किया है। तपेश्वर की निशानदेही पर राजीव की दुकान से चोरी का 62 बोरा चावल बरामद किया गया। यह मामला 11 जनवरी को लौरिया थाना क्षेत्र में हुई चोरी से जुड़ा है, जिसका खुलासा पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर किया है।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में चोरी की कई वारदातों का खुलासा हुआ है। बेतिया पुलिस अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए लगातार सक्रिय है।