Friday, January 24, 2025
Friday, January 24, 2025
HomeबिहारMBBS छात्र और इंटर्नशिप कर रहे डॉक्टर्स में झड़प: GMCH में...

MBBS छात्र और इंटर्नशिप कर रहे डॉक्टर्स में झड़प: GMCH में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, हॉस्टल में की तोड़फोड़; रूम अलॉटमेंट को लेकर विवाद – Purnia News


पूर्णिया GMCH में गुरुवार की देर शाम एमबीबीएस के स्टूडेंट और इंटर्नशिप कर रहे जूनियर डॉक्टर्स के बीच जबरदस्त झड़प हो गई। झड़प में दोनों ओर से एक दूसरे को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। कुछ ही मिनटों में GMCH कैंपस जंग अखाड़े में बदल गया।

.

झड़प की वजह रूम अलॉटमेंट से जुड़ा विवाद बताया जा रहा है, जिसे लेकर MBBS सेकेंड ईयर और इंटर्नशिप कर रहे डॉक्टर्स आपस में भिड़ गए। झड़प में 10 से अधिक स्टूडेंट्स घायल हैं। दोनों पक्षों में हुई भयंकर मारपीट और हॉस्टल में हुई तोड़फोड़ का वीडियो भी सामने आया है।

हॉस्टल में भयंकर तोड़फोड़ हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ पंकज कुमार शर्मा तीन थानों की पुलिस साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जिसके बाद मामले को शांत कराया गया है। तनाव जैसे हालात देखते हुए GMCH परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

GMCH में MBBS और इंटर्न स्टूडेंस आपस में भिड़ गए।

GMCH में MBBS और इंटर्न स्टूडेंस आपस में भिड़ गए।

MBBS सेकेंड ईयर के स्टूडेंट के हॉस्टल में अधिक स्टूडेंट्स होने के कारण उन्हें इंटर्नशिप कर रहे मेडिकल स्टूडेंट्स के हॉस्टल में रखा गया था। इसी पर दोनों गुट के बीच टेंशन बढ़ी। बुधवार की रात गाली-गलौज और हल्की नोकझोंक हुई थी, जिसे सीनियर डॉक्टरों की हस्तक्षेप से रात में ही शांत करा लिया गया। मामले को लेकर गुरुवार सुबह से ही पूरे मेडिकल‎ कॉलेज में गहमा-गहमी छाई रही।

माफी मांगने कहा था

एमबीबीएस सेकेंड ईयर के स्टूडेंट्स कॉलेज प्रिंसिपल से शिकायत करने पहुंचे, लेकिन प्रिंसिपल के न होने से वे वापस लौट गए। इसके ठीक बाद ही MBBS स्टूडेंट्स ने इंटर्नशिप कर रहे मेडिकल स्टूडेंट को माफी मांगने के लिए रोका और माफी मांग को कहा, जिससे मामला शांत हो जाए।

इंटर्नशिप कर रहे डॉक्टर्स को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

इंटर्न स्टूडेंट्स ने ये बात जाकर सहपाठियों को बताई। गुस्साए इंटर्नशिप कर रहे मेडिकल स्टूडेंट्स पहले एजुकेशन ब्लॉक और फिर MBBS कर रहे मेडिकल स्टूडेंट्स के हॉस्टल‎ पहुंच गए। देखते ही देखते इंटर्न स्टूडेंट्स का जुटान शुरू हो गया। इसके बाद दोनों के बीच जबरदस्त मारपीट शुरू हो गई। दोनों ने एक दूसरे को दौड़ा दौड़ाकर पीटा।

मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराते सदर SDPO

मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराते सदर SDPO

एसडीपीओ ने दोनों पक्षों के स्टूडेंट्स की बात सुनकर उनका पक्ष जाना और फिर घंटे भर के मशक्कत के बाद मामला किसी तरह शांत कराया गया। फिलहाल तनाव की स्थिति को देखते हुए GMCH परिसर को पुलिस की छावनी में बदल दिया गया है।

स्टूडेंट्स के दो गुटों ने एक दूसरे को दौड़ा दौड़ा कर पीटा

स्टूडेंट्स के दो गुटों ने एक दूसरे को दौड़ा दौड़ा कर पीटा

कॉलेज के उपाधीक्षक डॉक्टर भारत कुमार ने बताया कि मामला दो छात्रों से जुड़ा है। ये मामला मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल के अंदर है। जीएमसीएच के प्रिंसिपल प्रो.‎ डॉ. गौरी कांत मिश्रा ने MBBS स्टूडेंट्स और इंटर्न कर रहे मेडिकल स्टूडेंट्स को तत्काल प्रभाव से छात्रावास खाली‎ करने का आदेश दिया है।‎ इसके लिए नोटिस भी जारी कर दिया गया है।

तनाव को देखते हुए पूरे परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

तनाव को देखते हुए पूरे परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

बता दें कि GMCH में MBBS फर्स्ट और सेकेंड ईयर की‎ पढ़ाई चल रही है। इसी बीच एमबीबीएस की पढ़ाई‎ पूरी कर मेडिकल कॉलेज में करीब 300 जूनियर डॉक्टर इंटर्न कर रहे हैं, लेकिन ‎एमबीबीएस के छात्र इन जूनियर डॉक्टरों को कोई‎ तव्वजों नहीं देते हैं। दोनों पक्ष में अक्सर आपसी कहासुनी होती रहती है। गुरुवार की देर शाम भी इंटर्नशीप‎ डॉक्टर और एमबीबीएस छात्रों के बीच इसी बात को लेकर विवाद हो गया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular