.
थाना अजनाला पुलिस ने गांव भोएवाल में श्री गुरुद्वारा साहिब में चल रहे श्री अखंड पाठ में उग्राही को लेकर झगड़े की रंजिश में युवक को पीटने के आरोप में 10 हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान गुरचरन सिंह, परमिंदर सिंह, गुरविंदर सिंह, जगदेव सिंह, जगवंत सिंह और जगवंत के बड़े भाई के रूप में हुई है, जबकि 3 अज्ञात हैं।
पुलिस को दी शिकायत में सुखदेव सिंह ने बताया कि हर साल की तरह लोहड़ी पर सभी गांववासी अपनी श्रद्धा मुताबिक उग्राही करके श्री अखंड पाठ साहिब गुरुद्वारा साहिब में रखवाते हैं। 12 जनवरी को श्री अखंड पाठ आरंभ करवाया गया। आरोपी उग्राही कर रहे थे, जब उसने उग्राही देनी चाही तो लेने से मना कर दिया। जिसके बाद झगड़ा हो गया। बाद में आरोपियों ने मारपीट की।