अमृतसर | सेहत विभाग की ओर से सिविल सर्जन डॉ किरनदीप कौर के आदेशों के तहत जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ भारती धवन की अध्यक्षता में स्कूल अध्यापकों की चार दिवसीय ट्रेनिंग वर्कशॉप संपन्न की गई।
.
इस अवसर पर सहायक सिविल सर्जन डॉ राजिंदर पाल कौर ने कहा कि ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य किशोर अवस्था में बच्चों का सेहतमंद विकास, भावनात्मक तंदरूस्ती और मानसिक सेहत, पोषण सेहत व स्वच्छता, प्रजनन स्वास्थ्य और एचआईवी की रोकथाम, लिंग समानता, परस्पर संबंध, मादक द्रव्यों का सेवन एवं रोकथाम आदि के बारे में ट्रेनिंग दी गई हैं।
ताकि बच्चों की किशोर अवस्था को अच्छी सेहत में यकीनी बनाया जा सके। इस अवसर पर हेल्थ नोडल अधिकारी सुनीत गुरम गुप्ता, डॉ अंजू आदि मौजूद थे।