पंचकूला में रक्तदाताओं को सम्मानित करते हुए सुमन सैनी और कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के जन्मदिवस पर पिंजौर के यादविन्द्रा गार्डन में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा की पहल पर आयोजित शिविर में मुख्यमंत्री की पत्नी और हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक
.
विधायक शक्ति रानी ने बताया रक्तदान महत्व
शिविर में 180 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। सुमन सैनी ने सभी रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया और उन्हें प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह भी प्रदान किए। इस अवसर पर विधायक शक्ति रानी शर्मा ने रक्तदान के महत्व को बताते हुए कहा कि एक व्यक्ति का रक्तदान दो लोगों को जीवनदान दे सकता है।
जनसहयोग से बनी तीसरी बार सरकार
सुमन सैनी ने कहा कि हरियाणा में भाजपा की तीसरी बार सरकार जनसहयोग से बनी है। उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी प्रदेश के कल्याण के लिए हमेशा बेहतरीन फैसले लेते रहेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेशवासियों के लिए संत कबीर कुटीर आवास के दरवाजे हमेशा खुले हैं, जहां लोग अपनी समस्याओं का समाधान करा सकते हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने मुख्यमंत्री के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और ‘जन्मदिन मुबारक हो’ के नारे लगाकर अपना समर्थन व्यक्त किया।