Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeहरियाणानारनौल में ग्रामीण क्षेत्रों में जमने लगा पाला: रात को पड़...

नारनौल में ग्रामीण क्षेत्रों में जमने लगा पाला: रात को पड़ रही ठंड, न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस, दिन में खिल रही धूप – Narnaul News


नारनौल में ग्रामीण क्षेत्रों में जमा पाला

हरियाणा के नारनौल में एक बार फिर से ठंड बढ़ने लगी है। हालांकि दिन के समय तेज धूप खिल रही है, मगर रात को लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में रात को पाला भी जमने लगा है। इससे किसानों को अपनी फसल खराब होने का डर भी सतान

.

गत दिनों हुई बारिश व हल्की बूंदाबांदी के बाद क्षेत्र में कड़ाके की ठंड का दौर फिर से शुरू हो गया है। दिन के समय निकल रही तेज धूप से लोगों को ठंड से राहत मिली हुई है, मगर दो दिन से रात का तापमान तीन डिग्री तक गिरकर चार डिग्री सेल्सियस बना हुआ है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों पर पाला जमने लगा है। वहीं मौसम विशेषज्ञों की माने तो प्रदेश में एक बार फिर से ठंड का दौर शुरू हो सकता है। इससे फसलों में नुकसान होने की संभावना बनी हुई है।

गांव नांगल काठा में बाजरे की पुली पर जमा पाला

प्रदेश में फिर होगी ठंड

मौसम विशेषज्ञ प्रो डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि पिछले दिनों हरियाणा एनसीआर दिल्ली में दिन और रात के तापमान में उछाल से ठंड के तेवर ढीले पड़ रहे थे, परन्तु आने वाले दिनों में सम्पूर्ण इलाके में एक बार फिर से हाड़ कंपा देने वाली ठंड अपने तेवरों को दिखाएगी। जैसे ही पश्चिमी मौसम प्रणाली मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली से आगे निकली वैसे ही हिमालय की हिमाच्छादित शिखरों से सीधी उत्तरी बर्फीली हवाओं का आगाज होने से सम्पूर्ण इलाके में रात्रि तापमान में एक बार फिर से गिरावट देखने को मिल रही है। आज हरियाणा एनसीआर दिल्ली सभी स्थानों में फिर से सिंगल्स डिजिट में रात्रि तापमान पहुंच गया है। साथ ही कुछ स्थानों पर शीतलहर और पाला जमने की स्तिथ बन गई है। ठंड एक बार फिर से यु टर्न कर दिया है आने वाले चार दिनों में हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर रात्रि तापमान में और अधिक गिरावट देखने को मिलेगी। जबकि पश्चिमी और दक्षिणी जिलों सिरसा फतेहाबाद हिसार भिवानी चरखी दादरी महेंद्रगढ़ रेवाड़ी में शीतलहर से गंभीर शीतलहर और पाला जमने की स्तिथ की संभावना बन रही है।

किसानों के लिए सलाह

किसान भाइयों को सलाह दी जाती है पाला जमने की स्थिति में हल्की सिंचाई और मेड़ों पर धुआं करें। लगातार 5-10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार चल रही उत्तरी पश्चिमी हवाओं से सम्पूर्ण इलाके नमी में कमी से कोहरा की परत टिक नहीं पा रही और जिसकी वजह दिन के तापमान में भी हल्की गिरावट देखने को मिलेगी हवाएं चलने से सम्पूर्ण इलाके में विंड चिल्ल फेक्टर बना रहेगा। साथ ही साथ आने वाले चार दिनों तक सम्पूर्ण इलाके में मौसम शुष्क और साफ़ बना रहेगा साथ-साथ सूर्य देव की चटक और चमकदार धूप खिली रहने से सम्पूर्ण इलाके में आमजन को ठंड से जरूर राहत मिलती रहेगी । जिला महेंद्रगढ़ में नारनौल और महेंद्रगढ़ अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश 20.5 व 4.8 डिग्री सेल्सियस और 22.2 व 5.5, डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular