गोपालगंज में संयुक्त किसान मोर्चा ने गणतंत्र दिवस पर देशव्यापी आंदोलन के तहत जोरदार प्रदर्शन किया। अंबेडकर चौक पर आयोजित इस प्रदर्शन में किसानों ने ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल मार्च निकाला, जो बाद में एक बड़ी सभा में तब्दील हो गया।
.
किसान नेताओं ने बताया कि यह प्रदर्शन चार साल पहले दिल्ली में हुए ऐतिहासिक किसान आंदोलन की याद में आयोजित किया गया। उन्होंने केंद्र सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने सभी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी और किसान-मजदूरों के कर्ज माफी का वादा किया था, लेकिन इसे पूरा नहीं किया।
प्रदर्शनकारियों की प्रमुख मांगों में नए बिजली विधेयक को वापस लेना, स्मार्ट मीटर योजना को रद्द करना और नए कृषि मंडीकरण ड्राफ्ट को वापस लेना शामिल है। किसान नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि जहां बड़े पूंजीपतियों के कर्ज माफ किए जा रहे हैं, वहीं किसानों के कृषि ऋण माफ नहीं किए जा रहे हैं। यह कार्यक्रम संयुक्त किसान मोर्चा से पूर्व नियोजित था, जिसके तहत देशभर के जिला स्तर पर ट्रैक्टर परेड का आयोजन किया गया।