हरियाणा के नूंह जिले में गोकशी पर लगाम नहीं लग रही है। प्रतिदिन गोकशी के मामले जिले के अलग–अलग स्थानों से सामने आ रहे है। मंगलवार को पिनगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव झिमरावट में पुलिस ने दबिश देकर मौके से 32 किलोग्राम ताजा गोमांस और गोकशी में प्रयोग
.
जींद और सोनीपत के गौरक्षकों के साथ पहुंची पुलिस
जानकारी के मुताबिक पिनगवां पुलिस को गौ रक्षा दल के सदस्य राजबीर जींद और मोनू सोनीपत से सूचना प्राप्त हुई थी कि साहिद और शौकीन पुत्र सकूर निवासी झिमरावट थाना पिनगवां मिलकर गोकशी का धंधा करते है। दोनों सगे भाई गांव के जंगलों में गोकशी कर गोमांस के छोटे-छोटे टुकड़े कर पॉलिथीन में पैकिंग कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस गौरक्षकों को साथ लेकर मौके पहुंची।
मौके से बरामद गोमांस
अंधेरे में पुलिस गाड़ी की रोशनी देख भागे आरोपी
जांच अधिकारी लखन पाल ने बताया कि पुलिस जैसे ही गौ तस्करों के ठिकाने पर पहुंची उसी दौरान दोनों आरोपी पुलिस गाड़ी की रोशनी देखकर बाइक पर सवार होकर भागने लगे। खेतों पर ऊबड़ खाबड़ रास्ते होने के चलते पुलिस की गाड़ी उनका पीछा नहीं कर पाई और आरोपी भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने मौके से 32 किलोग्राम गोमांस, 3 छुरी,1 प्लासी, लकड़ी गुटका सहित अन्य सामान को बरामद किया है। दोनों आरोपी आसपास के गांवों में बाइक से गोमांस को सप्लाई करने का काम करते हैं।

जानकारी देते थाना प्रभारी सुभाष चंद
पुलिस ने किया केस दर्ज
पिनगवां थाना प्रभारी सुभाष चंद ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया हैं । दोनों की पहचान हो चुकी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र में गैर कानूनी तरीके से हो रहे कार्यों पर पुलिस की पैनी नजर है। अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।