पटियाला नगर निगम में पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट की डबल बेंच के फैसले के बाद आज 7 नए पार्षदों ने शपथ ली। डिविजनल कमिश्नर दलजीत सिंह मांगट ने इन पार्षदों को पद की शपथ दिलाई। इस अवसर पर पटियाला के विधायक अजीत पाल सिंह कोहली और नगर निगम कमिश्नर डॉ. रजत ओ
.
शपथ लेने वाले पार्षदों में वार्ड नंबर 1 से सोनिया दास, वार्ड 32 से रणजीत सिंह, वार्ड 33 से गीता रानी, वार्ड 36 से हरप्रीत सिंह, वार्ड 41 से अमनप्रीत कौर, वार्ड 48 से राजेश कुमार और वार्ड नंबर 50 से हरमनजीत सिंह शामिल हैं। इन सभी की जीत के साथ अब नगर निगम के कुल 60 वार्डों में से 50 वार्डों में आम आदमी पार्टी के पार्षद हैं।
विधायक कोहली ने इस मौके पर कहा कि नए पार्षद मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशानिर्देशों के अनुसार अपने वार्डों में विकास कार्य करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि महलों वालों को भगवान ने और अब कोर्ट ने आईना दिखाया है। पहले महलों वालों के 59 पार्षद थे, वह संख्या अब घटकर मात्र 4 रह गई है। उन्होंने इस चुनाव को लोकतंत्र की जीत बताया, क्योंकि इस बार मतदाताओं ने बिना किसी दबाव के शाम 4 बजे तक शांतिपूर्वक मतदान किया।