Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeजॉब - एजुकेशनCBSE बोर्ड स्टूडेंट्स की करेगी फ्री काउंसलिंग: 1 फरवरी से होगी...

CBSE बोर्ड स्टूडेंट्स की करेगी फ्री काउंसलिंग: 1 फरवरी से होगी शुरू; टाइम और स्ट्रेस मैनेजमेंट सिखाने में 66 काउंसलर करेंगे मदद


1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सेंट्रल बोर्ड ऑफ एजुकेशन (CBSE) ने एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन के मुताबिक, सीबीएसई स्टूडेंट्स के एग्जाम-स्ट्रेस को दूर करने के लिए काउंसलिंग शुरू करने जा रही है। ये काउंसलिंग 1 फरवरी, 2025 से शुरू होगी और 4 अप्रैल, 2025 तक जारी रहेगी।

काउंसलिंग का उद्देश्य परीक्षा के तनाव को कम करना है। सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 15 फरवरी 2025 से शुरू होने वाले हैं।

10वीं,12वीं के स्टूडेंट्स की होगी काउंसलिंग

बोर्ड के मुताबिक, इस काउंसलिंग का उद्देश्य परीक्षा में होने वाले स्ट्रेस को कम करना और क्लास 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को उनकी परीक्षाओं की तैयारी में मदद करना है। ये परीक्षाएं 15 फरवरी, 2025 से शुरू होने वाली हैं।

इस पहल के तौर पर CBSE अपनी एनुअल फ्री काउंसलिंग दो स्टेप में करेगी :

  • परीक्षा से पहले
  • परीक्षा के दौरान
  • और रिजल्ट घोषित होने के बाद

CBSE ने टोल फ्री नंबर जारी किया

किसी भी तरह के सवालों और कन्फ्यूजन के लिए CBSE ने टोल फ्री नंबर जारी किया है। स्टूडेंट्स 1800-11-8004 पर टोल-फ्री IVRS सर्विस का यूज कर सकते हैं। इससे उन्हें हिंदी और अंग्रेजी दोनों में 24 घंटे मदद मिल सकेगी।

66 ट्रेनी काउंसलर करेंगे काउंसलिंग

66 ट्रेनी काउंसलर की एक टीम स्टूडेंट्स की मदद करेगी। इनमें प्रिंसिपल, काउंसलर, स्पेशल टीचर और साइकोलॉजिस्ट शामिल होंगे। ये सर्विस सोमवार से शनिवार तक सुबह 9.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक दी जाएगी। ट्रेंड प्रोफेशनल्स में से 51 इंडियन होंगे और 15 स्पेशलिस्ट नेपाल, जापान, कतर, ओमान और संयुक्त अरब अमीरात से जुड़ेंगे।

पॉडकास्ट/ऑडियो-विजुअल भी मिलेंगे

स्टूडेंट्स स्ट्रेस मैनेजमेंट और मेंटल हेल्थ से जुड़े पॉडकास्ट/वीडियो रिसोर्स CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर सुन सकते हैं।

2025-26 से साल में दो बार होंगे CBSE बोर्ड एग्जाम

शिक्षा मंत्रालय ने हाल ही में सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन को अगले एकेडमिक ईयर (2025-2026) से साल में दो बार बोर्ड एग्जाम कंडक्ट कराने को लेकर व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।

साल में दो बार बोर्ड एग्जाम होने से बच्चों का स्ट्रेस कम होगा PTI की रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड एग्जाम को बच्चों के लिए स्ट्रेस-फ्री बनाने को लेकर शिक्षा मंत्रालय ड्राफ्ट तैयार कर रहा है। साल में दो बार बोर्ड एग्जाम होने से बच्चों पर इन एग्जाम का प्रेशर कम होगा और दो बार एग्जाम देकर अपने मार्क्स बेहतर करने के लिए ज्यादा मौके भी मिलेंगे।

PTI के मुताबिक बोर्ड एग्जाम और 10वीं-12वीं के सिलेबस में सेमेस्टर पैटर्न शुरू करने के ड्राफ्ट को फिलहाल रोक दिया गया है।

इस साल मई में CBSE, शिक्षा मंत्रालय स्कूलों से करेंगे चर्चा इस साल मई में शिक्षा मंत्रालय और CBSE से जुड़े ऑफिसर्स चुनिंदा स्कूलों के प्रिंसिपल से साल में दो बार बोर्ड एग्जाम कराने को लेकर चर्चा भी करेंगे। फिलहाल, CBSE साल में दो बार बोर्ड एग्जाम कराने के लिए एकेडमिक कैलेंडर डिजाइन कर रहा है।

दो बार बोर्ड एग्जाम कराने के लिए कैलेंडर डिजाइन कर रहा है CBSE CBSE को 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए कुछ इस तरह से कैलंडर डिजाइन करना होगा कि साल में दो बार पूरे सिलेबस के साथ बोर्ड एग्जाम कराए जा सकें और 12वीं के बाद अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन प्रोसेस पर भी कोई असर न पड़े।

PTI से जुड़े सोर्स के मुताबिक शिक्षा मंत्रालय ने CBSE बोर्ड को साल में दो बार एग्जाम कंडक्ट कराने को लेकर लॉजिस्टिक्स यानी सिस्टमैटिक तरीके से प्लानिंग करने को कहा है।

NCF में भी है साल में दो बार बोर्ड एग्जाम कंडक्ट करने का प्रपोजल पिछले साल अगस्त में शिक्षा मंत्रालय ने नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क (NCF) रिलीज किया था। NCF में भी स्टूडेंट्स को साल में दो बार बोर्ड एग्जाम देने का ऑप्शन देने की बात थी। अक्टूबर 2023 में शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा था कि साल में दो बार बोर्ड एग्जाम होंगे लेकिन स्टूडेंट्स को दोनों बार एग्जाम देना जरूरी नहीं होगा। स्टूडेंट्स जब चाहें उस अटेम्प्ट में बोर्ड एग्जाम दे सकते हैं।

JEE की तरह दो बार बोर्ड एग्जाम देना ऑप्शनल होगा : धर्मेन्द्र प्रधान धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा था – जिस तरह स्टूडेंट्स के पास साल में दो साल इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम देने का ऑप्शन होता है उसी तरह स्टूडेंट्स 10वीं या 12वीं के एग्जाम साल में दो बार दे सकेंगे। दोनों बार से जो भी बेस्ट स्कोर होगा उसे फाइनल मार्क्स के लिए चुना जाएगा। हालांकि, दो बार बोर्ड एग्जाम देना पूरी तरह ऑप्शनल होगा।

एजुकेशन की ये खबर भी पढ़ें.

एकेडमिक ईयर 2026-27 से एक वर्षीय होगा एमएड कोर्स:NCTE ने कहा-अब एक साल में कर सकेंगे मास्टर्स; नया सिलेबस जल्द जारी

नए एकेडमिक सेशन 2026-27 से दो वर्षीय एमएड (मास्टर ऑफ एजुकेशन) कोर्स को बदलकर एक वर्षीय कर दिया जाएगा। नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) ने ये फैसला लिया है। पूरी खबर पढ़ें.

कुंभ में मची भगदड़; GATE, JAG का परीक्षा केंद्र बदला:IIT रुड़की ने कहा- भीड़ के चलते अब प्रयागराज नहीं लखनऊ होगा सेंटर

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) रुड़की ने प्रयाग महाकुंभ के चलते एक नया नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में लिखा है- प्रयाग महाकुंभ की भीड़ को देखते हुए GATE (ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग) और JAM 2025 की परीक्षा का सेंटर बदलकर अब लखनऊ कर दिया गया है। ये परीक्षा 1 और 2 फरवरी को होगी। पूरी खबर पढ़ें.

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular