Wednesday, April 23, 2025
Wednesday, April 23, 2025
Homeस्पोर्ट्सऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को बहुत बड़ा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो...

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को बहुत बड़ा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया धाकड़ खिलाड़ी – India TV Hindi


Image Source : GETTY
मिचेल मार्श

Mitchell Marsh ruled out from Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ​अब बिल्कुल करीब है, लेकिन खिलाड़ियों के ​चोटिल होने का सिलसिला लगातार जारी है। अब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है। उनका स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गया है और अब इस बात की कोई भी संभावना नजर नहीं आती कि वो चैंपियंस ट्रॉफी में खेल पाएंगे। हालांकि अभी तक उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन जल्द ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को इस बारे में बड़ा और अहम फैसला लेना होगा। हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श की। जो अब चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेल पाएंगे। 

चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होगा 

करीब आठ साल बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी हो रही है। इस बार इसकी मेजबानी पाकिस्तान को मिली है। भारत को छोड़कर बाकी सभी टीमें पाकिस्तान में अपने मैच खेलेंगी। वहीं टीम इंडिया अपने मुकाबले दुबई में खेलेंगी। चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होगा। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर सामने आई है। टीम के स्टार खिलाड़ी मिचेल मार्श अब इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से भी इस बात की पुष्टि कर दी गई है कि मिचेल मार्श अब चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेल पाएंगे।

ऑस्ट्रेलियाई टीम की अहम कड़ी हैं मिचेल मार्श 

मिचेल मार्श ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ियों में गिने जाते हैं, उनके टीम में होने से लोअर आर्डर में बल्लेबाजी और जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी मिल जाती है, जिससे टीम और भी ज्यादा खतरनाक हो जाती है। मिचेल मार्श ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 इंटरनेशनल, टेस्ट और वनडे में खेलते हैं। हालांकि अभी जब ऑस्ट्रेलियाई टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका के दौरे पर है, तब उन्हें जगह नहीं दी गई है। 

मिचेल मार्श के इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसे हैं आंकड़े 

मिचेल मार्श के आंकड़ों की बात करें तो  उन्होंने अब तक 93 वनडे मुकाबले खेलकर 2794 बनाए हैं। वहीं वे 46 टेस्ट मैच खेलकर 2083 रन भी अपने नाम कर चुके हैं। टी20 इंटरनेशनल में उनका जलवा दिखाई देता है, वे 65 मैच खेलकर 1629 रन अपने नाम कर चुके हैं। वहीं अगर गेंदबाजी की बात करें तो वनडे में उनके नाम 57 विकेट हैं। टेस्ट में 51 और टी20 इंटरनेशनल में वे 17 विकेट चटका चुके हैं। आंकड़ों से साफ है कि मिचेल मार्श की भरपाई करना ऑस्ट्रेलिया के लिए कोई आसान काम नहीं होगा। 

यह भी पढ़ें 

विराट कोहली रणजी ट्रॉफी में भी नहीं चले, इस गेंदबाज ने उड़ा दिया स्टंप

कौन हैं हिमांशु सांगवान? जिन्होंने दिल्ली के मैदान पर विराट कोहली को किया चारों खाने चित

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular