बरेली के आंवला में तहसीलदार ने की कार्रवाई।
बरेली के आंवला में तहसीलदार आशीष कुमार सिंह ने लेखपालों और कानूनगो की कार्यप्रणाली में गंभीर लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की है। समीक्षा बैठक में फार्मर रजिस्ट्री और सीमा स्तंभ जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों की समीक्षा की गई।
.
तहसीलदार ने लेखपाल राजीव सक्सेना का वेतन रोकने के आदेश दिए, क्योंकि वे फोन नहीं उठा रहे थे और स्वेच्छा से तहसील कार्यालय आते थे। लेखपाल तनवीर मियां को कृषि गणना में कार्य न करने के लिए, नीतू गंगवार और अजय भास्कर को बिना सूचना अनुपस्थित रहने के लिए नोटिस जारी किया गया।
लेखपाल प्रवेश लता को 19 दिनों से आय प्रमाण पत्र लंबित रखने के कारण कारण बताओ नोटिस दिया गया। चैनमैन वीरेश को अभिलेखागार की व्यवस्था ठीक न करने और बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण के लिए नोटिस जारी किया गया।
तहसीलदार ने बताया कि तहसील में कुल 1 लाख 28 हजार फार्मर रजिस्ट्री का लक्ष्य है, जिसमें से अब तक 41 हजार रजिस्ट्री पूरी हो चुकी हैं। साथ ही, तहसील के गांवों में 1256 सीमा स्तंभ लगाने का कार्य भी निरंतर जारी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले किसी भी कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा।