Monday, March 17, 2025
Monday, March 17, 2025
Homeझारखंडमोबाइल दुकान से 5 लाख की चोरी का खुलासा: उधार फोन...

मोबाइल दुकान से 5 लाख की चोरी का खुलासा: उधार फोन नहीं मिला तो वेंटिलेटर तोड़कर चुराए 29 मोबाइल, दो आरोपी गिरफ्तार – Palamu News



पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं।

पलामू में एक मोबाइल दुकान से हुई 5 लाख रुपए की चोरी का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। मनातू थाना क्षेत्र के पदमा में भारतीय स्टेट बैंक के सामने स्थित मोबाइल दुकान से चोरों ने 29 मोबाइल फोन चुरा लिए थे। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर

.

नाबालिग के साथ मिलकर चोरी की

जांच में पता चला कि मास्टर माइंड महफूज आलम (24) को दुकान से 40 हजार रुपए का एक मोबाइल फोन पसंद था। वह एक महीने से दुकानदार आशीष कुमार से उधार फोन मांग रहा था। दुकानदार ने उसे लोन लेने की सलाह दी थी। इससे नाराज होकर महफूज ने अपने दो साथियों तकरीम अंसारी उर्फ बबल (19) और एक 16 वर्षीय नाबालिग के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

रविवार की रात को चोरों ने वेंटिलेटर तोड़कर छत के रास्ते दुकान में प्रवेश किया। सोमवार को जब दुकानदार ने दुकान खोली तो सारे मोबाइल फोन गायब थे। एसडीपीओ मनोज कुमार झा के नेतृत्व में पुलिस ने जांच शुरू की। दुकान के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में महफूज को देखा गया। पुलिस ने उसके दोस्तों से पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आ गया।

मोबाइल फोन एक खंडहर के पीछे छिपाकर रखे गए थे

चोरी के बाद मोबाइल फोन नावाजयपुर के रुदीडीह में एक खंडहर के पीछे छिपाकर रखे गए थे। मास्टरमाइंड महफूज अपना पसंदीदा फोन लेकर फरार है, जबकि उसके दो साथी पुलिस की गिरफ्त में हैं। महफूज ने बबल को चोरी के मोबाइल बेचने की जिम्मेदारी दी थी, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular