Friday, May 2, 2025
Friday, May 2, 2025
HomeबॉलीवुडSinger Vaishali Balsara's body was found in the car | कार में...

Singer Vaishali Balsara’s body was found in the car | कार में मिली थी सिंगर वैशाली बलसारा की लाश: उधार दिए पैसे वापस लेने निकली थीं, जानिए क्यों प्रेग्नेंट दोस्त ने सुपारी देकर रच डाली साजिश


26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

27 अगस्त 2022 की बात है।

मशहूर गुजराती लोक गायिका और देश-विदेश में अपने गरबा सॉन्ग के लिए मशहूर सिंगर वैशाली बलसारा दोपहर में पति को ये बताकर निकलीं कि वो जरूरी काम से जा रही हैं, कुछ ही देर में लौट आएंगी। उन्हें घर से गए पहले एक घंटा बीता फिर दो, लेकिन वो नहीं लौटीं।

फिक्रमंद पति ने जब उन्हें कॉल किया तो उनका फोन बंद था। इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ था कि वैशाली बताए गए समय पर न लौटी हों, या उनका नंबर बंद हो। हालात संदिग्ध लगने पर वैशाली के पति हितेश ने तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन में पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

कुछ घंटों बाद वैशाली मिलीं जरूर, लेकिन उनकी सांसें थम चुकी थीं। उनकी हत्या हुई थी और कातिल कोई और नहीं बल्कि उनका कोई अपना था।

आज अनसुनी दास्तान में जानिए कैसे 25 लाख के लिए लोक गायिका की हत्या की साजिश रची गई-

27 अगस्त को वैशाली की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। अगले दिन 28 अगस्त को खबर मिली कि वलसाड के बाहरी इलाके की खंडहर हो चुकी हीरे की फैक्ट्री के पास एक नीले रंग की कार मिली है। पुलिस जांच के लिए जैसे ही उस खंडहर में पहुंची तो देखा कि कार की पिछली सीट पर एक लाश थी।

जब उस अज्ञात लाश का हुलिया गुमशुदा वैशाली से मिलाया गया, तो पूरा मामला साफ हो गया। वो लाश 34 साल की वैशाली की ही थी। उनके शरीर पर कोई जख्म नहीं था, लेकिन उनकी सांसें थम चुकी थीं।

पुलिस ने इस हाईप्रोफाइल केस की जांच आगे बढ़ाते हुए लाश पोस्टमॉर्टम के लिए भेजी और 8 अलग-अलग टीम बनाकर उनके कातिल की तलाश शुरू कर दी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, वैशाली की हत्या गला दबाकर की गई थी। जिस दिन वो घर से निकली थीं, उनकी मौत उसके कुछ घंटों बाद ही हो गई थी। पहले उनकी हत्या हुई और फिर लाश को कार में डाला गया।

पारिवारिक मतभेज के एंगल पर भी की गई जांच

जांच में सामने आया कि वैशाली की हितेश से शादी साल 2011 में हुई थी। इस शादी से कपल को एक बेटी भी थी, लेकिन इससे पहले ही हितेश एक शादी कर चुके थे। पिछली शादी से भी उन्हें एक बेटी थी।

हितेश की पहली पत्नी से हुई बेटी भी उन्हीं के साथ रहती थी।

हितेश की पहली पत्नी से हुई बेटी भी उन्हीं के साथ रहती थी।

पुलिस ने खंगाले 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के फुटेज

वैशाली अपने घर से हीरे की एक खंडहर फैक्ट्री तक कैसे पहुंचीं, ये जानने के लिए पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों और टेक्निकल सर्विलांस की मदद ली। वैशाली को ट्रेस करने के लिए शहर भर के 100 से ज्यादा कैमरों की फुटेज निकाली गई। पुलिस की यह कोशिश कारगर भी साबित हुई।

एक फुटेज में वैशाली को उनकी करीबी दोस्त बबिता कौशिक के साथ देखा गया। जब बबिता से जुड़ी जानकारियां जुटाई गईं तो उनकी मोबाइल लोकेशन उस नेटवर्क टावर के आसपास ही थी, जहां वैशाली का शव मिला था। पुलिस को शक था कि हो न हो बबिता कुछ जरूर जानती हैं।

सिंगिंग परफॉर्मेंस के दौरान ली गई वैशाली बलसारा की तस्वीर। वैशाली अपने गरबा सॉन्ग के लिए मशहूर थीं।

सिंगिंग परफॉर्मेंस के दौरान ली गई वैशाली बलसारा की तस्वीर। वैशाली अपने गरबा सॉन्ग के लिए मशहूर थीं।

पुलिस को उनसे पूछताछ करनी थी, लेकिन पता चला कि वो 8 महीने की गर्भवती हैं। मानवीय पहलुओं के मद्देनजर पुलिस उनसे पूछताछ करने के लिए हिचकिचा रही थी। उन्हें डर था कि कहीं सवाल-जवाब के बीच उनकी तबीयत बिगड़ गई तो पुलिस की थू-थू हो जाएगी, लेकिन पुलिस के लिए पूछताछ करना बेहद जरूरी था। उसे वैशाली की दोस्त बबिता पर पूरा शक था।

वैशाली की दोस्त बबिता कौशिक।

वैशाली की दोस्त बबिता कौशिक।

आखिरकार, बबिता से पूछताछ करने के लिए पुलिस ने एक्सपर्ट डॉक्टर्स की एक टीम तैयार की। पुलिस, डॉक्टर्स के साथ बबिता के घर पहुंची। जब उन्हें बताया गया कि उनकी दोस्त वैशाली की हत्या हो गई है, तो वो काफी घबरा गईं। पहले तो बबिता ने इस बारे में बात करने से साफ इनकार कर दिया, लेकिन जब बाद में उन्हें तसल्ली दी गई कि डॉक्टर्स उनकी हेल्थ पर बारीकी से नजर रखेंगे, तो वो राजी हो गईं।

पुलिस ने बबिता को वो सारे सबूत दिखाए, जो ये साबित कर रहे थे कि आखिरी बार बबिता ने वैशाली से मुलाकात की थी। पूछताछ में बबिता ने ये तो कबूल किया कि वो उस रोज वैशाली से मिली थीं, लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि उस दिन वैशाली के साथ 2 लोग और थे, जिनके चेहरे उसे याद हैं।

ये सुनकर पुलिस ने बबिता को कुछ संदिग्ध लोगों की तस्वीरें दिखाईं। उन तस्वीरों में से एक तस्वीर की पहचान बबिता ने उस शख्स के रूप में की, जो उस रोज वैशाली के साथ था।

संदिग्ध की पहचान करने से बबिता पर पुलिस का शक और पुख्ता हो गया। दरअसल, ये पुलिस की एक चाल थी। जिन संदिग्धों की तस्वीरें बबिता को दिखाई गई थीं, वो असली नहीं थीं। पुलिस ने बबिता के सामने ऐसे लोगों की तस्वीरें रखी थीं, जिनका इस केस से कोई लेना-देना नहीं था।

बबिता के झूठे बयान के बाद पुलिस ने उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद महिला पुलिसकर्मियों ने जब बबिता से सख्ती से पूछताछ की, तो उन्होंने पूरा जुर्म कबूल कर लिया।

गिरफ्तारी के दौरान ली गई बबिता कौशिक की तस्वीर।

गिरफ्तारी के दौरान ली गई बबिता कौशिक की तस्वीर।

ये कहानी थी 25 लाख रुपए और दोस्ती की। करीब दो साल पहले वैशाली की मुलाकात बबिता से हुई थी। समय के साथ दोनों में गहरी दोस्ती हो गई। जहां एक तरफ वैशाली अपने नेशनल और इंटरनेशनल शोज से मोटी कमाई कर रही थीं, वहीं बबिता की आर्थिक स्थिति कुछ ठीक नहीं थी। एक बार बबिता को पैसों की जरूरत पड़ी तो उसने दोस्त वैशाली से मदद मांगी। बात लाखों की थी, तो वैशाली ने उन्हें ब्याज पर पैसे उधार दे दिए।

बबिता एक उधार चुका पातीं, उससे पहले ही और उधार ले लिया करती थीं। समय के साथ उन पर 25 लाख रुपए की उधारी हो गई।

हर महीने उन्हें ब्याज देना पड़ रहा था और उधारी बढ़ती ही जा रही थी। कुछ महीनों पहले से वैशाली भी लगातार उन पर पैसे लौटाने का दबाव बना रही थीं। बबिता थोड़े-थोड़े दिनों की मोहलत मांग रही थीं, लेकिन समय आने पर वो आगे की डेट्स दे दिया करती थीं। जब वैशाली ने उन्हें आखिरी वॉर्निंग दी तो बबिता ने उन्हें खत्म करने की साजिश रच दी।

फेसबुक के जरिए हायर किए 2 सुपारी किलर

बबिता ने फेसबुक के जरिए 2 लोगों से संपर्क किया जो सुपारी लेने का काम करते थे। उसने चैट में ही वैशाली को खत्म करने का प्लान बनाया था, जिसके लिए 8 लाख रुपए देने का वादा किया।

27 अगस्त 2022

बबिता ने सुबह वैशाली को कॉल कर कहा कि वो आज उन्हें पूरे पैसे लौटाना चाहती हैं। रकम बड़ी थी तो बबिता ने कहा कि वो किसी सुनसान जगह मिलें, जहां वो तसल्ली से पैसे गिन भी सकें। दोनों ने मुलाकात के लिए हीरे की पुरानी फैक्ट्री के पास ठिकाना चुना।

उस रोज बबिता अपनी स्कूटी से घर से निकली थी। हीरे की फैक्ट्री से कुछ किलोमीटर पहले उसने अपनी स्कूटी पार्क की और फिर ऑटो कर फैक्ट्री तक पहुंची। बताए हुए समय और जगह पर दो सुपारी किलर्स भी पहले ही पहुंच चुके थे। कुछ देर बाद वैशाली भी अपनी कार से वहां पहुंच गईं।

कुछ देर बबिता ने बातों में वैशाली का ध्यान बंटाया और उसी दौरान सुपारी किलर्स ने उनका गला दबाकर हत्या कर दी। तीनों ने वैशाली का शव कार में डाला और गाड़ी चलाकर पारडी नदी के पास पार्क कर दी।

जब मामले का खुलासा हुआ तो वैशाली के पति हितेश हैरान रह गए, क्योंकि उन्हें इस बात की जानकारी तक नहीं थी कि उनकी पत्नी ने अपनी दोस्त को 25 लाख रुपए उधार दिए हैं। वहीं दूसरी तरफ वैशाली ने उस दिन घर से निकलते हुए भी नहीं बताया था कि वो दोस्त बबिता से मिलने निकली हैं। ये कभी साफ नहीं हो सका कि आखिर क्यों वैशाली ये बात पति से छिपाकर रखना चाहती थीं।

हत्या के एक महीने बाद पुलिस ने दो में से एक सुपारी किलर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।

फिल्मी सितारों और मनोरंजन से जुड़ी शख्सियतों की ये अनसुनी दास्तान भी पढ़िए-

मॉडल इशप्रीत कौर हत्याकांड:बॉयफ्रेंड ने बंदूक अड़ाकर फांसी पर लटकाया, हत्या से पहले ड्रग्स देकर करोड़ों की प्रॉपर्टी अपने नाम कराई

जुलाई 2024 में इशप्रीत अपनी दोस्त से मिलने के लिए घर से निकली थीं, लेकिन फिर कभी लौटी ही नहीं। अगले दिन पुलिस ने उनके परिवार को कॉल कर खबर दी कि उनकी बेटी एक कमरे में मृत मिली हैं। कमरे में एक लोडेड पिस्तौल और बॉयफ्रेंड भी मृत मिला है। पूरी खबर पढ़िए…

पाकिस्तानी मॉडल नायाब नदीम, जिनकी बिना कपड़ों के लाश मिली:नाजायज संबंधों और पेशे से नाराज था सौतेला भाई, नशीली दवा खिलाई फिर बेहोश कर गला घोंटा

नायाब नदीम, जो पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री की एक उभरती कलाकार थीं, लेकिन उन्हें सिर्फ इस बात पर जान गंवानी पड़ी क्योंकि उनके आसपास के लोगों को लगा कि वो उनकी इज्जत पर खतरा हैं। पढ़ें पूरी खबर..

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular