धनबाद, 8 फरवरी 2025 – फाइलेरिया उन्मूलन के लिए 10 फरवरी से 25 फरवरी तक जिले में मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (MDA) कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को एक जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें लोगों को फाइलेरिया के खतरों और दवा सेवन के महत्व के बारे में जागरूक किया गया।
रैली का नेतृत्व वीबीडी पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि 10 फरवरी को जिले के 2248 बूथों पर 4496 दवा प्रशासकों द्वारा 26 लाख से अधिक लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान को सफल बनाने के लिए 428 सुपरवाइजर भी लगातार निगरानी करेंगे। 11 से 25 फरवरी तक घर-घर जाकर छूटे हुए लोगों को डीईसी और एल्बेंडाजोल की खुराक दी जाएगी।
डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि फाइलेरिया वेक्टर जनित लाइलाज और दूसरी सबसे बड़ी दिव्यांगता पैदा करने वाली बीमारी है। यह संक्रमित मादा क्युलेक्स मच्छर के काटने से फैलती है, जिससे शरीर में विकृति आ सकती है, हालांकि यह जानलेवा नहीं होती। उन्होंने कहा कि फाइलेरिया से बचाव के लिए एमडीएम कार्यक्रम के तहत दी जा रही दवा का सेवन करना अनिवार्य है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, एक वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं, अत्यंत वृद्ध और गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को दवा की खुराक नहीं दी जाएगी। इसके अलावा, यह दवा खाली पेट नहीं लेनी चाहिए।स्वास्थ्य विभाग ने जिलेवासियों से फाइलेरिया मुक्त धनबाद के लक्ष्य को सफल बनाने के लिए दवा सेवन करने की अपील की है।