Friday, May 2, 2025
Friday, May 2, 2025
Homeदेशस्कूली छात्रों ने निकाला लग्जरी कारों का काफिला: सूरत की सड़कों...

स्कूली छात्रों ने निकाला लग्जरी कारों का काफिला: सूरत की सड़कों पर BMW-मर्सिडीज की परेड, स्टंट किए; VIDEO वायरल होने के बाद जांच


  • Hindi News
  • National
  • Gujarat School Students Farewell Convoy Viral Video; Luxury Cars | Surat News

सूरत11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सूरत में स्कूल की फेयरवेल पार्टी में स्टूडेंट्स की लग्जरी गाड़ियों के काफिले का VIDEO वायरल हो रहा है। पुलिस ने बताया कि फाउंटेन-हेड स्कूल के 12वीं के छात्रों ने फेयरवेल पार्टी में ग्रैंड एंट्री के लिए 30 लग्जरी कारों का काफिला निकाला।

पुलिस के मुताबिक, घटना के दौरान अन्य वाहन चालकों को परेशानी हुई। यह VIDEO 7 फरवरी को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था। पुलिस अब इन गाड़ियों के मालिकों पर एक्शन लेगी, जांच की जा रही है।

छात्रों ने कार की छतों पर खड़े होकर स्टंट किया

यह वायरल वीडियो सूरत के जहांगीरपुर का है, छात्रों के लिए फेयरवेल पार्टी की गई थी। इस मौके पर छात्रों ने BMW, मर्सिडीज, स्कोडा जैसी कारों की परेड निकाली। कई छात्रों ने कारों की छतों पर खड़े होकर स्टंट किए।

कार परेड के 2 VIDEO

लग्जरी कारों काफिला लेकर स्कूली छात्रों ने बनाई रील

लग्जरी कारों काफिला लेकर स्कूली छात्रों ने बनाई रील

कार की छतों पर खड़े होकर स्टंट करते दिखे छात्र

कार की छतों पर खड़े होकर स्टंट करते दिखे छात्र

पुलिस ने 12 कारों को जब्त किया

पुलिस ने बताया कि यह छात्र दांडी रोड पर महंगी कारों के काफिले में स्टंट करते और पटाखे फोड़ते हुए स्कूल जा रहे थे। यह घटना 7 फरवरी का है। छात्रों ने ‘एनिमल’ फिल्म के गाने पर रील बनाई और ड्रोन शूट किया।

रील के वायरल होने के बाद सामने आया। पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई शुरू की और यातायात नियमों के कई उल्लंघनों के लिए छात्रों और उनके माता-पिता के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। 30 कारों में से 12 को जब्त कर लिया गया।

पुलिस ने जब्त की 12 कार

पुलिस ने जब्त की 12 कार

डीसीपी अमिता वनानी ने कहा-

QuoteImage

बच्चों ने कार की परेड निकाली, हम गाड़ी मालिकों को ट्रेस कर रहे हैं। ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

QuoteImage

स्कूल प्रशासन ने इस घटना की जिम्मेदारी लेने से इनकार करते हुए कहा कि विद्यार्थी और उनके अभिभावक बिना अनुमति के कार लेकर आए थे। स्कूल ने फेयरवेल के लिए बस की व्यवस्था की थी, लेकिन किसी ने उसका इस्तेमाल नहीं किया। स्कूल परिसर में किसी भी कार को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई थी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular