झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) की तकनीकी खामी ने पांच छात्रों के भविष्य को प्रभावित किया है। देवघर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय पुनासी के पांच विद्यार्थी, जो पिछले साल मैट्रिक परीक्षा में असफल हुए थे, इस वर्ष परीक्षा देने से वंचित रह गए।
.
जैक के ऑनलाइन पोर्टल पर तकनीकी समस्या के कारण वंदना कुमारी, कल्पना कुमारी, भवानी कुमारी, विकास कुमार और अमित कुमार का एडमिट कार्ड जारी नहीं हो सका। मंगलवार से शुरू हुई मैट्रिक परीक्षा में शामिल न हो पाने के कारण छात्रों का एक और वर्ष बर्बाद हो गया।
स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक विजय कुमार के अनुसार, ऑनलाइन फॉर्म भरते समय इन पांच विद्यार्थियों का नाम सूची में नहीं दिख रहा था। अभिभावक विद्यानंद पासवान ने बताया कि स्कूल प्रशासन ने वेबसाइट में तकनीकी समस्या की बात कही, जिसके कारण केवल इन पांच छात्रों के एडमिट कार्ड जारी नहीं हो पाए।
परीक्षा से वंचित होने के बाद छात्र-छात्राएं अपने अभिभावकों के साथ अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई। छात्रों का कहना है कि जैक की गलती का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है, जिससे उनका भविष्य प्रभावित हो रहा है।