Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
Homeछत्तीसगढकहीं 24 घंटे लाइट जल रही तो कहीं छाया अंधेरा: बिलासपुर...

कहीं 24 घंटे लाइट जल रही तो कहीं छाया अंधेरा: बिलासपुर निगम कमिश्नर ने गौरव पथ, रायपुर रोड, लिंक रोड और दयालबंद-तोरवा का किया निरीक्षण – Bilaspur (Chhattisgarh) News


छत्तीसगढ़ के दूसरे सबसे बड़े शहर बिलासपुर में बदइंतजामी का आलम यह है कि कहीं 24 घंटे स्ट्रीट लाइट जलती रहती है, तो कहीं मेन रोड पर अंधेरा रहता है। शनिवार की रात निगम कमिश्नर अमित कुमार ने सर्वाधिक व्यस्त रहने वाले गौरव पथ, रायपुर रोड, लिंक रोड, दयालबंद

.

इसके बाद उन्होंने मौके पर ही ईईएसएल के अधिकारी को टीम बुलाकर व्यवस्था में सुधार लाने कहा। कमिश्नर ने ईईएसएल के इंजीनियर को सुबह दो टीम लाइटों का सर्वे करने के लिए भेजने, साथ में मेंटेनेंस के लिए निगम की भी एक टीम लगाने कहा। उन्होंने लाइटों का मेंटेनेंस तत्काल करने, पार्ट्स हमेशा उपलब्ध रखने और जहां आवश्यकता हो वहां नए केबल डालने कहा है।

दरअसल, कमिश्नर को शिकायत मिली थी कि कई जगहों की स्ट्रीट लाइटें बंद रहती हैं। उनका सुधार कई दिनों तक नहीं हो पा रहा है। हाल ही में कांग्रेस के 15 पार्षदों ने स्ट्रीट लाइट सहित अन्य बुनियादी सहूलियतों की मांग को लेकर निगम के गेट पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की थी। निगम कमिश्नर ने ईईएसएल के इंजीनियर को साथ लेकर निरीक्षण किया तो कई जगहों की लाइटें बंद पाईं गईं।

10 स्थानों पर दिन रात जलती है स्ट्रीट लाइटें

निगम कमिश्नर ने ‘दैनिक भास्कर’ को बताया कि, निगम एरिया में 10 स्थानों पर 24 घंटे स्ट्रीट लाइट जलने की शिकायत मिली थी। जिसके बाद इन स्थानों पर बिजली खंभे में तीसरा तार लगाने के लिए सीएसईबी को डिमांड नोट देने कहा गया।

इसमें से 4 स्थानों के डिमांड नोट मिल चुके हैं, शेष 6 स्थानों के डिमांड मिलने पर उसकी प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी, ताकि बिजली का अपव्यय रोका जा सके। ईई सुब्रत कर ने बताया कि दिन रात स्ट्रीट लाइट जलने की समस्या मंगला और बिरकोना सहित निगम में शामिल पंचायत क्षेत्रों से मिली थी, जिसके लिए सीएसईबी को तीसरा तार लगाने कहा गया है।

ईईएसएल के अधिकारी को तलब किया

निगम कमिश्नर ने सोमवार को ईईएसएल के स्टेट हेड को तलब किया है। निरीक्षण के दौरान बीच-बीच के पोल में लाइट बंद मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए ईईएसएल कंपनी के अधिकारी को तत्काल सुधार करने कहा। स्ट्रीट लाइट का जायजा लेने के लिए निगम कमिश्नर के अलावा सभी जोन कमिश्नरों ने अपने अपने जोन क्षेत्रों का निरीक्षण किया।

सभी लाइटों के टाइमर सेट करने कहा

शहर में विभिन्न स्थानों की स्ट्रीट लाइटों के चालू और बंद होने के समय अलग अलग पाए गए। इसके लिए कमिश्नर ने साफ शब्दों में कहा कि, सभी लाइटें दिन ढलने के बाद एक निर्धारित समय पर शुरू हों। सुबह होने पर निर्धारित समय पर एक साथ बंद हो जाने चाहिए। इसके लिए उन्होंने सभी जगहों के टाइमर की जानकारी लेकर तत्काल सुधार करने कहा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular