8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
केरल के कन्नूर जिले में एक सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल के 5 छात्रों को जूनियर स्टूडेंट के साथ रैगिंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। घटना 12 फरवरी की है। मामला अब सामने आया है।
पुलिस के मुताबिक, पांच सीनियर छात्रों ने ऑर्डर न मानने पर एक जूनियर छात्र से मारपीट की। उसका हाथ तोड़ दिया। पीड़ित छात्र 11वीं क्लास का है। उसकी पहचान मोहम्मद निहाल के रूप में हुई है।
केरल में रैगिंग से जुड़ा तीन दिन में यह दूसरा मामला है। इससे पहले कोट्टायम के नर्सिंग कॉलेज में पांच सीनियर्स ने तीन जूनियर छात्रों के कपड़े उतारकर उन्हें प्रताड़ित किया था।
तीन छात्र गिरफ्तार, दो की तलाश जारी कोलवल्लूर पुलिस ने बताया कि पांच छात्रों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। इनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। यही सभी आरोपी छात्र12 वी के छात्र है और 18 वर्ष से अधिक उम्र के हैं।
रैगिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज स्कूल प्रशासन की शिकायत के बाद पुलिस ने केरल प्रोहिबिशन ऑफ रैगिंग एक्ट के तहत भी आरोपियों पर केस दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस ने 3 छात्र को गिरफ्तार कर लिया है और 2 छात्र की अभी भी तलाश जारी है।
स्कूल प्रशासन ने आरोपियों को निलंबित किया
स्कूल प्रशासन ने मामले की जांच शुरू की और आरोपियों को स्कूल से निलंबित कर दिया। इस मामले पर स्कूल प्रशासन ने कहा,

एंटी-रैगिंग कमेटी ने बैठक कर घटना की जांच की इसके अलावा स्कूल के CCTV फुटेज की भी जांच की जा रही है। हम जल्द ही पुलिस को अपनी रिपोर्ट सौंप देंगे।
————————————————-
रैगिंग से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
केरल में रैगिंग, जूनियर्स के कपड़े उतारे:प्राइवेट पार्ट पर चोट पहुंचाई; पीड़ित चिल्लाए तो मुंह में लोशन भर दिया

केरल के एक सरकारी नर्सिंग कॉलेज में जूनियर्स के साथ रैगिंग का मामला सामने आया है। पांच सीनियर छात्रों ने 3 स्टूडेंट के पहले कपड़े उतारे। फिर उनके प्राइवेट पार्ट पर डंबल (भारी वजन) लटका दिया। पढ़ें पूरी खबर