पंजाब के पटियाला जिले में एनआरआई पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध तरीके से लोगों को अमेरिका भेजने वाले एक ट्रैवल एजेंट को गिरफ्तार किया है। आरोपी अनिल बत्रा हरियाणा के कुरुक्षेत्र के थानेसर क्षेत्र का रहने वाला है, जो केस दर्ज होने के बाद पटिय
.
अन्य नाम का दिलवाया था वीजा और टिकट
पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी ने गुरविंदर सिंह नामक व्यक्ति को सूरी नाम का वीजा और टिकट दिलवाया था। इसके बाद गुरविंदर को दक्षिण अमेरिका के देशों से होते हुए अवैध तरीके से अमेरिका में प्रवेश करवाया गया, जहां उसे अमेरिकी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और बाद में डिपोर्ट कर दिया।
तीन अन्य आरोपी फरार
डीएसपी एनआरआई गुरबंस सिंह के नेतृत्व में एसएचओ अभय चौहान की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के बैंक खाते में जमा 6 करोड़ 35 लाख 13,610 रुपए को फ्रीज कर दिया है। मामले में अभी तीन अन्य आरोपी फरार हैं। चार सदस्यीय कमेटी की निगरानी में यह कार्रवाई की गई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर अन्य मामलों की भी जांच कर रही है।