फखर जमां और इमाम उल हक
Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस वक्त संकट में है। अपनी ही घर में खेली गई त्रिकोणीय सीरीज में टीम ने किसी तरह से फाइनल में तो जगह बना ली, लेकिन वहां उसे न्यूजीलैंड ने बुरी तरह से पीट दिया। न्यूजीलैंड ने तो पाकिस्तान को उसी के घर में सीरीज के दो बार हराया। इस बीच इस वक्त की चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीम भले ही पाकिस्तान हो, लेकिन इस टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी का इतिहास कुछ खास रहा नहीं है।
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा पहला मुकाबला
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तानी टीम उद्धाटक मैच खेलेगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मुकाबला 19 फरवरी को कराची में होना है। बड़ी बात ये है कि न्यूजीलैंड की टीम लगातार दो बार पाकिस्तान को वनडे में हरा चुकी है। यानी जब ये दोनों टीमें फिर से आमने सामने होंगी तो एक दूसरे की कमजोरी और मजबूती से अच्छी तरह से परिचित होंगी। इस बीच हम क्यों कह रहे हैं कि पाकिस्तानी टीम पर संकट है। दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में केवल तीन ही पाकिस्तानी बल्लेबाज ऐसे हुए हैं, जो इस टूर्नामेंट में शतक लगा पाए हैं और उसमें से केवल एक ही बल्लेबाज इस बार भी खेलता हुआ दिखाई देगा।
सईद अनवर और शोएब मलिक लगा चुके हैं चैंपियंस ट्रॉफी में शतक
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहे सईद अनवर की बात की जाए तो उन्होंने साल 2000 से लेकर 2002 तक चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लिया। इस दौरान चार मैच खेलकर उन्होंने दो शतक लगाए हैं। ये अपने आप में बड़ी बात है। उनके अलावा शोएब मलिक भी ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाया है। शोएब मलिक ने चैंपियंस ट्रॉफी में 20 मैच खेलकर रन तो केवल 380 ही बनाए हैं, लेकिन उसमें एक शतक शामिल है। लेकिन ये दोनों खिलाड़ी अब नहीं खेल रहे हैं।
फखर जमां के नाम भी चैंपियंस ट्रॉफी में एक सेंचुरी
इन दो के अलावा बात करें तो फखर जमां भी ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाया है। फखर जमां ने साल 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। इस बार वे खेलते हुए दिखाई देंगे। हालांकि वे पिछले कुछ वक्त से टीम से बाहर चल रहे थे, लेकिन मजबूरी में पीसीबी ने उनकी वापसी कराई है। यानी इस बार पाकिस्तान के जो 15 खिलाड़ी चुने गए हैं, उसमें इस टूर्नामेंट में शतक लगाने वाला एक ही बल्लेबाज है। यहां तक बाबर आजम के लिए भी अभी तक ये टूर्नामेंट कुछ खास नहीं गया है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तानी टीम: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमां, सऊद शकील, कामरान गुलाम, तैयब ताहिर, सलमान अली आगा, खुशदिल शाह, फहीम अशरफ, अबरार अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, मुहम्मद हसनैन, हारिस रऊफ।
यह भी पढ़ें
पाकिस्तान ने पार की नीचता की हद, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कर दी ऐसी हरकत
जियो हॉट स्टार लॉन्च होने के बाद अब कहां देख पाएंगे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले, टीवी में ऐसे देखें लाइव
Latest Cricket News