Thursday, March 13, 2025
Thursday, March 13, 2025
Homeछत्तीसगढफेयरवेल पार्टी में छात्रों की खतरनाक स्टंटबाजी: चलती स्कार्पियो और ‌ट्रैक्टर...

फेयरवेल पार्टी में छात्रों की खतरनाक स्टंटबाजी: चलती स्कार्पियो और ‌ट्रैक्टर पर खड़े होकर टशन में की एंट्री, वीडियो स्कूल के सोशल मीडिया पर अपलोड – kabirdham News



कवर्धा जिले में सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के विदाई समारोह में छात्रों का स्टंट शो

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में कक्षा 12वीं की फेयरवेल पार्टी के दौरान छात्रों ने खतरनाक स्टंटबाजी की। छात्रों ने स्कार्पियो, बाइक और ‌ट्रैक्टर पर सवार होकर स्कूल में एंट्री की। इतना ही नहीं, फेयरवेल पार्टी के बाद छात्रों ने

.

सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि छात्रों के इन स्टंट्स के दौरान स्कूल के टीचर भी मौके पर मौजूद थे, फिर भी उन्होंने इस खतरनाक स्टंटबाजी को रोकने की कोशिश नहीं की। टीचर ने स्कूल के सोशल मीडिया अकाउंट पर छात्रों के इस खतरनाक स्टंट का वीडियो शेयर कर दिया।

स्टंटबाजी करते हुए टशन के सा​थ स्कूल में की एंट्री

दरअसल, कवर्धा जिले में सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में कक्षा 12वीं की फेयरवेल पार्टी हुई थी। स्कूल के आ​खिरी दिन छात्रों ने स्टंटबाजी करते हुए टशन के सा​थ स्कूल में एंट्री की। जिसका वीडियो भी सामने आया है।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पहले कुछ छात्र 8-10 बाइक से स्कूल में एंट्री करते हैं। इसके बाद कुछ स्टूडेंटस चलती स्कार्पियो की गेट पर लटकते हुए स्कूल में एंट्री की। वहीं कुछ छात्र चश्मा के साथ स्कूली ब्लेजर पहने हुए थे और जेसीबी नुमा ट्रैक्टर पर खड़े थे, जो काफी स्टाइलिश लग रहा था। इस टशन में छात्रों ने स्कूल में एंट्री की।

टीचर ने स्टंटबाजी को रोकने की कोशिश नहीं की

सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि छात्रों के इन स्टंट्स के दौरान स्कूल के टीचर भी मौके पर मौजूद थे, फिर भी उन्होंने इस खतरनाक स्टंटबाजी को रोकने की कोशिश नहीं की।

स्कूल की ओर से कोई कार्रवाई न होते देख, छात्रों का उत्साह और बढ़ा और वे स्कूल के ग्राउंड में ट्रैक्टर पर स्टंट करते रहे। हद तो तब हो गई जब स्कूल प्रशासन ने खुद इस खतरनाक स्टंट का वीडियो विद्यालय के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर दिया।

फिल्म एनिमल के गाने के साथ बनाई रील

छात्रों ने स्टंटबाजी और फेयरवेल पार्टी के विजुअल के साथ इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया। इसमें बॉलीवुड की फिल्म एनिमल के गाने को डालकर रील भी बनाई थी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular